Oscars 2023: The Elephant Whisperers को ऑस्कर अवॉर्ड, क्या है कहानी?

Oscar 2023: कार्तिकी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर हासिल की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>The Elephant Whisperers documentaryUFX</p></div>
i

The Elephant Whisperers documentaryUFX

(फोटोःट्विटर)

advertisement

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers)' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2023) जीत लिया है. बता दें कि ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म साउथ कपल बोम्मन और बेली की कहानी पर आधारित है.

भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को 95वां ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. 

'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री तमिल फिल्म है. इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने निर्देशित किया है, जबकि गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.

41 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की बात करें तो ये साउथ के कपल बोम्मन और बेली और रघु नाम के बेबी एलिफेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी हाथी की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता हैं और हाथी के साथ अपना एक परिवार बनाता हैं. 

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'   8 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. हालांकि इससे पहले इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को 10 नवंबर, 2022 को सबसे बड़े और मशहूर डॉक्यूमेंट्री फेस्टिवल (डीओसी एनवाईसी 2022 फिल्म फेस्टिवल) में प्रदर्शित किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करन थाप्लियाल, कृष मखिजा, आनंद बंसल ने इस फिल्म की  सिनेमैटोग्राफी की है. 

Sven Faulconer ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में संगीत दिया है. 

ऑस्कर 2023 अपने नाम करने वाली गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' प्रोडक्शन हाउस सिख एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. 

95वेंऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' Doc NYC Awards के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसके अलावा HMMA (Hollywood Music In Media Awards) और IDA Documentary Awards के लिए नॉमिनेट किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT