भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को 95वां ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है.
'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री तमिल फिल्म है. इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने निर्देशित किया है, जबकि गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.
41 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की बात करें तो ये साउथ के कपल बोम्मन और बेली और रघु नाम के बेबी एलिफेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी हाथी की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता हैं और हाथी के साथ अपना एक परिवार बनाता हैं.
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' 8 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. हालांकि इससे पहले इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को 10 नवंबर, 2022 को सबसे बड़े और मशहूर डॉक्यूमेंट्री फेस्टिवल (डीओसी एनवाईसी 2022 फिल्म फेस्टिवल) में प्रदर्शित किया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
करन थाप्लियाल, कृष मखिजा, आनंद बंसल ने इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की है.
Sven Faulconer ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में संगीत दिया है.
ऑस्कर 2023 अपने नाम करने वाली गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' प्रोडक्शन हाउस सिख एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.
95वेंऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' Doc NYC Awards के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसके अलावा HMMA (Hollywood Music In Media Awards) और IDA Documentary Awards के लिए नॉमिनेट किया गया था.