Bhanu Athaiya: सबसे पहला नाम दिवंगत कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का आता है. भानु अथैया पहली भारतीय थीं, जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. भानू अथैया को साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' में कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्टर समेत कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. इस फिल्म का निर्देशन रिचर्ड ऑटेनबॉरो ने किया था. 50 के दशक से भारतीय सिनेमा में सक्रिय भानू अथैया ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. ऑस्कर के अलावा भानू अथैया को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले. उन्होंने आखिरी बार आमिर खान की फिल्म 'लगान' और शाहरुख की फिल्म 'स्वदेस' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे.
Satyajit Ray: साल 1992 में देश के दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें ‘अकैडमी ऑनरेरी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था. ये अवॉर्ड सेरेमनी 30 मार्च, 1992 को आयोजित की गई थी. हालांकि, उस वक्त वो काफी बीमार चल रहे थे, जिसके कारण ऑस्कर सेरेमनी में शामिल नहीं हो सके. बाद में उनके लिए ऑस्कर की गोल्डन ट्रॉफी को कोलकाता भिजवाया गया था. उन्हें ये अवॉर्ड सिनेमा जगत में अमुल्य योगदान देने के लिए मिला था. वहीं, ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के कुछ दिन बाद 23 अप्रैल 1992 को उनका निधन हो गया था.
Resul Pookutty: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने साउंड एडिटर रेसुल पोक्कुट्टी को साल 2008 में रिलीज हुई ब्रिटिश फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. उन्हें ये अवॉर्ड ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी में Ian Tapp और Richard Pryke के साथ दिया गया था. इस फिल्म को तीन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे. बता दें कि इस फिल्म को डैनी बॉयल ने डायरेक्ट किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
A. R. Rahman: साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर देने के लिए एआर रहमान को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. रहमान पहले भारतीय हैं, जिन्हें दो कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. इसके अलावा रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं.
Gulzar: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कवि और गीतकार गुलजार को साल 2009 में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. गुलजार को ये अवॉर्ड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में ‘जय हो’ गाने के लिए सम्मानित किया गया था. 'जय हो' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था, जिसे उन्होंने एआर रहमान के साथ शेयर किया था.
The Elephant Whisperers: भारतीय फिल्म 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर 2023 मिला है. ये अवार्ड बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में मिला है. इस फिल्म को कार्तिकी गोंसालविज ने निर्देशित किया है जबकि गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.
Naatu-Naatu: एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू- नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. इस गाने को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है और चंद्रबोस ने इस गाने के बोल लिखे हैं. जबकि राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज दी है.