Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscar 2023: किस-किस स्टार्स को मिला अवॉर्ड, तस्वीरों में देखें अवॉर्ड शो की झलक

Oscar 2023: किस-किस स्टार्स को मिला अवॉर्ड, तस्वीरों में देखें अवॉर्ड शो की झलक

Oscar 2023 winner: ब्रेंडन फ्रेजर को द व्हेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

Mahira Gauhar
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oscar 2023:किन हस्तियों के सर सजा 95th Academic Award का ताज,देखें फोटो</p></div>
i

Oscar 2023:किन हस्तियों के सर सजा 95th Academic Award का ताज,देखें फोटो

(फोटो: PTI)

advertisement

एंटरटेनमेंट जगत के सबसे बड़े ऑस्कर अवॉर्ड 2023 की घोषणा हो चुकी हैं. विनर्स का नाम जानने के लिए कबसे पूरी दुनिया टकटकी लगाए इस दिन का इंंतजार कर रही थी. जहां एक तरफ भारत ने 2 ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया, वहीं देशों की फिल्मों ने धमाल मचाया है.

फिल्म RRR के 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) गाने को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

(फोटो: PTI)

ब्रेंडन फ्रेजर को द व्हेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

(फोटो: PTI)

एक्ट्रेस मिशेल योह (Michelle Yeoh) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली मिशेल पहली एशियाई महिला हैं.

(फोटो: PTI)

जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis) ऑस्कर में "एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस" के लिए सहायक भूमिका के लिए पुरस्कार मिला.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 के ब्लैक पैंथर के लिए अपनी जीत के बाद, रूथ ई कार्टर (Ruth E Carter को Costume category में दूसरी ट्रॉफी मिली.

(फोटो: PTI)

कार्तिकी गोंजाल्विस (Kartiki Gonsalves) और गुनीत मोंगा (Guneet Monga) को "द एलिफेंट व्हिस्परर" के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

(फोटो: PTI)

Ke Huy Quan "एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस में सहायक भूमिका के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

(फोटो: PTI)

सारा पोली (sara poli)अपनी बेस्ट एडपटेड स्क्रीनप्ले वूमेन टॉकिंग (women Talking) के लिए पुरस्कार के साथ पोज देते हुए.

(फोटो: PTI)

डेनियल क्वान (Daniel kwan ) और डेनियल शेइनर्ट (Daniel Scheinert) ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everwhere all at once) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीता.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT