Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर स्ट्राइक पर चिदंबरम का सवाल, 300-350 की संख्या कहां से आई?

एयर स्ट्राइक पर चिदंबरम का सवाल, 300-350 की संख्या कहां से आई?

पी चिदंबरम ने पूछा, एयर स्ट्राइक में हताहतों की संख्या 300-350 कहां से आई?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चिदंबरम में एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाया है
i
चिदंबरम में एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाया है
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में हताहतों की संख्या को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि इस स्ट्राइक में हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई? चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ''भारतीय वायुसेना के वाइस एयर मार्शल ने हताहतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोई नागरिक या सैनिक हताहत नहीं हुआ. तो हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई?''

पी चिदंबरम ने कहा, ‘’एक गौरवशाली नागरिक के तौर पर मैं अपनी सरकार पर भरोसा करने के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर हम यह चाहते हैं कि दुनिया को भी भरोसा हो, तो सरकार को विपक्ष को कोसने की बजाय इसके लिए प्रयास करना चाहिए.’’

कांग्रेस नेता ने इस मामले पर सोमवार को कई ट्वीट किए. इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''भारतीय वायुसेना को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए सलाम करने वाले सबसे पहले व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे. मोदी जी यह क्यों भूल गए?''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एयर स्ट्राइक को लेकर ममता बनर्जी ने भी पूछे थे सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 फरवरी को सरकार से कहा था कि वह इस एयर स्ट्राइक की जगह के बारे में डीटेल्स दे. इसके साथ ही ममता ने इस एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में भी पूछा था.

उन्होंने कहा था, ''हमें जानने का अधिकार है. लोग जानना चाहते हैं कि कितनी मौतें हुईं. वास्तव में बम किस जगह गिराया गया? क्या यह टारगेट पर गिरा?'' इस दौरान ममता ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि इस स्ट्राइक में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए 250 से ज्यादा आतंकी: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स की बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उन्होंने यह बात रविवार को 'लक्ष्य जीतो' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान शाह ने पिछले 5 सालों में 2 बड़े आतंकी हमलों और उनके खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया.

अमित शाह ने कहा, ''उरी हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और सैनिकों की मौत का बदला लिया.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''पुलवामा हमले के बाद हर किसी ने सोचा कि इस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, अब क्या होगा? ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकियों को मार दिया.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT