Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, BSF से कहा-जवाबी गोलीबारी रोक दें

पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, BSF से कहा-जवाबी गोलीबारी रोक दें

पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
BSF के सैनिक पहरा देते हुए
i
BSF के सैनिक पहरा देते हुए
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर पाकिस्तानी जवान सहम गए हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की तरफ से जारी जवाबी गोलाबारी रोकने की ‘अपील' की है. इस बात की जानकारी बीएसएफ की तरफ से दी गई है.

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में सीमा के दूसरी ओर एक जवान की मौत हो गई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने ये कार्रवाई रोकने की अपील की.

पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान

बीएसएफ ने 19 सेकंड का एक थर्मल इमैजिनरी फुटेज भी जारी किया है. इसमें बिना उकसावे के सीमा पार से गोलीबारी किए जाने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान नजर आ रहा है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू बीएसएफ फॉर्मेशन को फोन किया और गोलीबारी रोकने की अपील की.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 6 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलाबारी की गई जिसके बाद उन्हें माकूल जवाब दिया गया. इस पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से यह अपील की है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तानी ठिकानों पर बीएसएफ के जवानों की जवाबी गोलीबारी में भारी नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो BSF जवानों की हुई थी मौत

पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, बिना किसी उकसावे के हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान मारे गये थे. जम्मू क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में कई आम लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये हैं.

जम्मू कश्मीर में इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और गोलाबारी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. सीमा पार से गोलीबारी की हुई 700 से अधिक घटनाओं में 18 सुरक्षा कर्मियों सहित 38 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान को सूचना देने वाली पूर्व राजनयिक को 3 साल की सजा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT