ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 6 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

नक्सलियों ने हथियार भी लूट लिए

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस की एक गाड़ी को उड़ा दिया. इसमें 6 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, वहीं दो अन्य घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

पुलिस की गाड़ी को उड़ाया

दंतेवाड़ा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरंदुल और चोलनार गांव के बीच नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हैं.

डांगी ने बताया कि जिले में किरंदुल से पालनार गांव के बीच सड़क निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था. पुलिस दल के जवान समना वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे. पुलिस की गाड़ी जब किरंदुल से चोलनार गांव के करीब पहुंची तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सलियों ने हथियार भी लूट लिए

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल के हथियार भी लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना किया गया और शहीदों के शवों और घायल जवानों को वहां से बाहर निकालने की कार्रवाई की गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डांगी ने बताया कि इस घटना में जिला बल के हवलदार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन जवान और एक सहायक आरक्षक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है और हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस मुठभेड़ में 11 नक्सली ढेर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×