advertisement
पाकिस्तान ने भारत की गुप्तचर एजेंसी रॉ पर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बस में बम धमाका करवाने का आरोप लगाया है. भारत ने जवाब में आरोप को झूठा और बेतुका बताया है. भारत ने कहा कि यहां क्षेत्रीय अस्थिरता के केंद्र बिंदु और आतंकियों के लिए सेफ हेवन होने की अपनी भूमिका से दुनिया की नजर हटाने के लिए पाकिस्तान कोशिश कर रहा है.
जांच पूरी होने पर इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ और अफगानिस्तान की NDS (नेशनल डॉयरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी) पर हमले के आरोप लगाए थे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जांच पर चीनी अधिकारियों ने भी टिप्पणी दी है. अपनी प्रतिक्रिया में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि "पाकिस्तान ने आतंकी हमले की जांच में कम अवधि में ही बड़ी सफलता पाई है." चीन किसी भी "ऐसी ताकत" का विरोध करता है, जो भूराजनीतिक फायदे के लिए "आतंकवाद का उपयोग करता है."
पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, रायगढ़ में हुई तीसरी मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)