Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कितना ताकतवर है भारत की सीमा में घुसने वाला पाक का F-16 फाइटर जेट

कितना ताकतवर है भारत की सीमा में घुसने वाला पाक का F-16 फाइटर जेट

पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजे अपने एफ-16 फाइटर प्लेन, क्या है इनकी ताकत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजे एफ-16 फाइटर प्लेन
i
पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजे एफ-16 फाइटर प्लेन
(फोटो:PTI)

advertisement

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसकर बड़ी हरकत करने की कोशिश की गई है. पाकिस्तान की तरफ से एफ-16 लड़ाकू विमानों को भारतीय सीमा में घुसने के लिए भेजा गया था. जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बमबारी भी की. पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने दो भारतीय एयरक्राफ्ट को गिराया है और एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान का एक एफ-16 फाइटर गिराया है. जानिए जंग में कितना कारगर है पाकिस्तान का एफ-16 विमान.

मिराज 2000 को देता है टक्कर

भारतीय फाइटर प्लेन मिराज 2000 के सामने पाकिस्तान का एफ-16 लगभग बराबर की टक्कर रखता है. भारतीय वायुसेना ने एफ-16 लड़ाकू विमान के जवाब में ही मिराज 2000 खरीदे थे. पाकिस्तान ने पहले अमेरिका से सुपरसोनिक फाइटर विमान एफ-16 खरीदे थे.

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह अपने 12 मिराज 2000 फाइटर जेट एलओसी के पार भेजे थे. जिन्होंने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान पाकिस्तान के एफ-16 भी एक्शन के लिए आए, लेकिन उन्हें मिराज विमानों की फॉरमेशन देख वापस लौटना पड़ा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या हैं फाइटर जेट F-16 की खासियत ?

  • पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदे थे एफ-16 फाइटर जेट
  • खराब मौसम में भी उड़ान भरने में सक्षम हैं ये जेट
  • सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान है पाकिस्तान का एफ16
  • विजिबिलटी में दूसरे विमानों से बेहतर परफॉर्मेंस
  • सुपरसोनिक मल्टीरोल फाइटर प्लेन है एफ-16
  • हवा से हवा में मार करने की क्षमता रखता है एफ-16 फाइटर

भारत के फाइटर तैनात

पाकिस्तान के एफ-16 विमानों के सीमा पार आने के बाद भारत ने भी अपने सभी फाइटर प्लेन तैनात कर दिए हैं. किसी भी हालात से निपटने के लिए वायुसेना को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2019,01:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT