advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेजेस में दावा किया गया कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने चुरा लिया था. हालांकि, अब खुद नीरज चोपड़ा ने आकर ही इस दावे को फेक बताया है.
सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने जान बूझकर फाइनल मुकाबले से ठीक पहले नीरज चोपड़ा का भाला छुपाने की कोशिश की. कई यूजर्स ने अरशद नदीम पर भाला चोरी करने का आरोप भी लगाया.
विकास पांडेय, एस ललिता, सोम्यादिप्त और एबीवीपी नेता वर्दा मराठे समेत कई वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स से यही दावा किया गया.
राइट विंग वेबसाइट ऑप इंडिया के ऑफिशियल फेसबुक पेज से एक आर्टिकल शेयर कर मामले को इसी एंगल से पेश किया गया है.
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने बताया कि फाइनल कॉम्पिटिशन से ठीक पहले वे अपना भाला ढूंढ रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के पास उनका भाला है. उन्होंने अरशद से भाला लेकर फिर उसे फेंका.
टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू के इस हिस्से के अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ, जिसमें नीरज चोपड़ा को अरशद नदीम से भाला लेते हुए देखा जा सकता है.
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने मामला बढ़ता देख सामने आकर खुद इस मामले में स्पष्टीकरण दिया. 26 अगस्त को ट्वीट किए वीडियो में नीरज ने कहा कि भले ही खिलाड़ी का पर्सनल भाला हो, लेकिन सभी एथलीट एक दूसरे के भाले का उपयोग कर सकते हैं, ये खेल का नियम होता है. नीरज ने ट्वीट में गुजाररिश की है कि उनके सहारे कोई अपना एजेंडा न चलाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)