Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तानी थ्रोअर के जेवलिन लेने पर विवाद, नीरज चोपड़ा बोले- गंदा एजेंडा न बनाएं

पाकिस्तानी थ्रोअर के जेवलिन लेने पर विवाद, नीरज चोपड़ा बोले- गंदा एजेंडा न बनाएं

Neeraj Chopra ने एक इंटरव्यू में कहा था- पाकिस्तानी थ्रोअर ने प्रैक्टिस के लिए उनका जेवलिन ले लिया था

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को तेज बुखार</p></div>
i

टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को तेज बुखार

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान के अपने साथी खिलाड़ी के उनका जेवलिन लेने की बात कही थी. जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस करने लगा था. इसे लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए, पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अशरद नदीम को जमकर ट्रोल किया गया.

अब ऐसे तमाम लोगों को खुद गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने जवाब दिया है. नीरज चोपड़ा ने कहा है कि, मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं.

किसी का भी जेवलिन यूज कर सकता है थ्रोअर- नीरज

नीरज चोपड़ा ने इस विवाद के बाद अपना एक वीडियो जारी कर उन तमाम लोगों को फटकार लगाई है, जो पाकिस्तानी खिलाड़ी के जेवलिन लेने को लेकर सवाल उठा रहे थे. चोपड़ा ने ट्विटर पर जारी अपने वीडियो में कहा,

"सभी का धन्यवाद करता हूं कि आप लोगों ने मुझे इतना प्यार किया और मेरा सपोर्ट किया. लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि अभी एक मुद्दा उठ रहा है, एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि थ्रो करने से पहले मैंने पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर से जेवलिन लिया था. उसका काफी बड़ा मुद्दा बना दिया है. लेकिन ये सिंपल सी बात है कि हम अपना पर्सनल जेवलिन होता है, हम उसे रखते हैं लेकिन सभी थ्रोअर उसे यूज कर सकते हैं. वो अपने थ्रो के लिए तैयारी कर रहा था, तो मैंने उससे जेवलिन मांगा. ये इतनी बड़ी बात नहीं है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'स्पोर्ट्स में नहीं होता है भेदभाव'

नीरज चोपड़ा ने कहा कि, मुझे काफी दुख है कि लोग इस बात को मेरा सहारा लेकर इतना बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. मेरी आपसे अपील है कि, ऐसा न करें, स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है. हम सभी जेवलिन थ्रोअर आपस में प्यार से रहते हैं, अच्छे से बात करते हैं. इसीलिए कोई भी ऐसी बात न कहें, जिससे हमें ठेस पहुंचे.

क्यों हुआ था विवाद?

नीरज चोपड़ा ने जब अपना ओलंपिक का अनुभव शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे जब वो थ्रो कर रहे थे तो उन्हें अपना जेवलिन नहीं मिला. जब उन्होंने देखा तो उनके जैवलिन से पाकिस्तानी थ्रोअर प्रैक्टिस कर रहा था. इसके बाद उन्होंने जेवलिन लिया और इतिहास रच दिया.

इस बयान पर कुछ लोगों ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया. जैसे कि पाकिस्तान को लेकर हमेशा होता है, इस बार भी पाकिस्तानी थ्रोअर को जमकर गालियां पड़ीं. किसी ने एशिया के टॉप थ्रोअर्स में से एक अरशद को चोर बताया तो कोई उन्हें आतंकवादी तक कहने लगा. ट्रोल्स ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाला और जमकर ट्रोलिंग हुई. इसीलिए ऐसे लोगों को अब नीरज चोपड़ा ने खुद करारा जवाब दे दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Aug 2021,03:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT