Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रातभर गोलीबारी, मकान क्षतिग्रस्त: J&K में पाक का सीजफायर उल्लंघन- चश्मदीदों ने क्या बताया?

रातभर गोलीबारी, मकान क्षतिग्रस्त: J&K में पाक का सीजफायर उल्लंघन- चश्मदीदों ने क्या बताया?

Pakistan Ceasefire Jammu: बीएसफ के पीआरओ ने कहा, "गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p> एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया&nbsp;</p></div>
i

एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया 

(फाइल फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

"रात 8 बजे से गोलीबारी शुरू हुई. बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई. ऐसी घटना 4-5 साल बाद हुई. सभी लोग अपने घरों के अंदर हैं."ANI से बात करते हुए एक स्थानीय महिला ने कहा.

दरअसल, पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा गुरुवार (26 अक्टूबर) रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अकारण संघर्षविराम उल्लंघन के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने करारा जवाब दिया. हालांकि, इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया.

बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से बिना कारण की गई गोलीबारी में BSF का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है. उन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई. आज सुबह 3 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही."

चश्मदीदों ने क्या बताया?

जम्मू में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया के साई कलां में सीमावर्ती गांव बुल्ले चक के सरपंच देव राज चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से रात भर में भारी गोलीबारी की गई. इसमें एक घर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. 6 साल बाद कल रात पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. हमारे सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया."

"पाकिस्तान हमें जीने नहीं देता"

जम्मू के अरनिया कस्बे के निवासी दीपक चौधरी ने कहा, "कल रात मोर्टार शेल फायरिंग में एक महिला घायल हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान हमें जीने नहीं देता. इस इलाके में छह मोर्टार शेल दागे गए."

"सुबह 4 बजे तक हुई गोलीबारी"

स्थानीय निवासी एकता ने कहा, "कल रात 8 बजे एक बड़े मोर्टार शेल ने हमारे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. किचन क्षतिग्रस्त हो गया है. भगवान की कृपा से, हम बच गए. आज सुबह 4 बजे तक बहुत गोलीबारी हुई. सभी खिड़कियां टूट गईं."

एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात 8 बजे के बाद बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई. सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसी घटना 2-3 साल बाद हुई है."

जानकारी के अनुसार, जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना कारण गोलीबारी की वजह से आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, फायरिंग के बाद सीमावर्ती गांव बुल्ले चक में स्थानीय लोगों ने मोर्टार शेल बरामद किए.

पाकिस्तान की ओर से रात भर हुई गोलाबारी के बाद हमें अब तक तीन मोर्टार शेल मिले हैं. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.
स्थानीय व्यक्ति
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSF ने क्या कहा?

IANS के अनुसार, बीएसएफ ने कहा, "आज रात लगभग 8 बजे पाक रेंजरों ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया. गोलीबारी अभी भी जारी है."

दस दिन में दूसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन

10 दिनों से भी कम समय में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर यह दूसरा संघर्षविराम उल्लंघन है. 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से संघर्षविराम समझौते के बाद सीमाओं पर अपेक्षाकृत शांति है, हालांकि घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं, जिन्हें नाकाम कर दिया गया है, जबकि ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादियों के लिए हथियार गिराने के कई मामले भी सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT