ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए तैयार', SC में बोली सरकार, पूर्ण राज्य पर दिया ये जवाब

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज गुरूवार को 13वें दिन की सुनवाई हो रही है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि हम केंद्र शासित प्रदेश में कभी भी चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं. पहले पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीठ में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, संजीव खन्ना, बीआर गवई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और सूर्यकांत व्यास शामिल हैं.

मतदाता सूची अपडेट करने का चल रहा काम

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब तक मतदाता सूची को अपडेट करने का काम चल रहा था. यह काम काफी हद तक हो चुका है. पहला चुनाव पंचायत चुनाव का होगा. वहीं जिला विकास का चुनाव हो चुका है. उन्होंने कहा कि लेह चुनाव खत्म हो गए हैं. अगले महीने के अंत में कारगिल चुनाव है.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जम्मू-कश्मीर के हालिया हालात के बारे में बताते हुए कहा, " 2018 से 2023 की तुलना में आतंकवादी घटनाओं में 45.2% की कमी आई है. घुसपैठ में 90% की कमी आई है. पथराव आदि जैसे कानून एवं व्यवस्था के मुद्दों में 97% की कमी आई. सुरक्षा कर्मियों के हताहत होने के मामलों में 65% की कमी आई है. 2018 में पथराव की घटनाएं 1767 थीं."

कब मिलेगा J&K को पूर्ण राज्य का दर्जा?

सॉलिसिटर जनरल ने सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा, इस सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, "मैं अभी यह नहीं बता सकता कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिलेगा, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश केवल एक अस्थायी दर्जा है."

"केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय योजना के अलावा अन्य निवेश प्रस्ताव ₹78,000 करोड़ हैं और अब तक वास्तविक निवेश ₹2,153 करोड़ हो चुका है. अनेक ई-पहल भी की गई हैं."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. "अकेले जनवरी 2022 में 1.8 करोड़ और 2023 में 1 करोड़ पर्यटक आए हैं. ये वो कदम हैं जो केंद्र उठा रहा है. केंद्र ये कदम केवल यूटी होने तक ही उठा सकता है."

उन्होंने आगे कहा कि, "केंद्र सरकार चुनाव के लिए तैयार है लेकिन राज्य और चुनाव आयोग को यह तय करना है कि इसे कब कराना है और पंचायत, जिला आदि किस स्तर के चुनाव पहले कराने हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×