advertisement
पाकिस्तान ने भारत के सीमा पार कारोबार पर रोक लगाने के फैसले को बेबुनियाद बताते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान ने इस फैसले को एकतरफा भी बताया है. पाकिस्तान ने भारत से अपनी दूरियों को मिटाने के लिए बातचीत करने की बात कही है. बता दें कि 18 अप्रैेल को गृह मंत्रालय ने जानकारी दी की नियंत्रण रेखा के जरिए होने वाले भारत और पाक के बीच सीमा पार कारोबार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा.
भारत ने पाकिस्तान के साथ गुरुवार, 18 अप्रैल को एलओसी के जरिए होने वाले व्यापार पर रोक लगाने का ऐलान किया था. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार मार्ग को देश विरोधी तत्व इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके जरिए हवाला, ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति की जा रही है.
गृह मंत्रालय ने रोक लगाने की वजह ये बताई कि एलओसी से पाकिस्तान, भारत में हथियार, नकली करेंसी और ड्रग्स भेजे जा रहे हैं और ऐसा करके पाकिस्तान ने इस रूट का गलत फायदा उठाया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार के लिए एलओसी का रास्ता हफ्ते में चार बार खोला जाता है. इस रास्ते के जरिए दोनों देशों के बीच रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों की अदला बदली की जाती है. यहां बार्टर सिस्टम के हिसाब से व्यापार होता है और इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पर कोई ड्यूटी नहीं लगती.
फरवरी महीने में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से MFN यानी के मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले चुका है. गृह मंत्रालय ने इस बात को भी जाहिर किया कि अगर ये कार्रवाई नहीं की होती तो इस रास्ते का और ज्यादा गलत फायदा उठाया जा सकता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)