advertisement
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 25 जुलाई को ननकाना साहिब में होने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. 25 जुलाई को सिख अपने प्रथम गुरु गुरु नानक देव का 550वां जन्मदिन उनके जन्म स्थान ननकाना साहिब में मना रहे हैं. इस मौके पर सिख बहुत बड़े स्तर पर नगर कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी माना है कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता भेजा है. सिरसा ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान में हमारे नगर कीर्तन से जुड़ने के लिए न्योता दिया है. हमें उम्मीद है कि वो आएंगे. हम गुरुनानक देव को मानने वाले लोग हैं और हम मानते हैं कि दोनों देशों की सरकार के लिए हालातों को सुधारने का ये एक सुनहरा मौका है.’’
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों का सबसे बड़ा संगठन है जो दुनियाभर में ऐतिहासिक गुरुद्वारों की देखभाल करता है. अभी तक इस मामले में अभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है.
(इनपुट ANI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)