advertisement
वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा/संदीप सुमन
2013 में जब रवीश के पिता 12वीं की परीक्षा से ठीक पहले बीमार हो गए, तब 16 साल के इस बच्चे को लगा कि वो कभी भी IIT में एडमिशन के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाएगा.
रवीश बताते हैं- “12वीं की परीक्षा के बीच ही मेरे पापा की तबीयत खराब हो गई. उनका ऑपरेशन करवाना पड़ा. उनके ब्रेन में क्लॉट था. मेरे पापा के पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे. ऑपरेशन करवाने के लिए हमें कई जगहों से लोन लेना पड़ा. आगे की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं बचे थे.”
पांच साल बाद आज रवीश एक आईटी फर्म में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. वो कहते हैं "आनंद सर और सुपर 30 के बिना ये सपना पूरा नहीं हो सकता था.”
अब ‘सुपर 30’ पर एक फिल्म बन गई है. इसमें ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. आनंद कुमार ने ही पटना में ‘सुपर 30’ की स्थापना की थी.
‘सुपर 30’ के बाद रवीश को IIT कानपुर में एडमिशन मिल गया. वहां भी उन्होंने काफी समस्याओं का सामना किया, लेकिन ‘सुपर 30’ में मिली सीख से उनका सामना कर पाए.
रवीश की तरह ही धनंजय भी एक गरीब परिवार से आते हैं. वो भी प्राइवेट कोचिंग नहीं कर सकते थे. लेकिन जब वो ‘सुपर 30’ में पहुंचे तो उन्हें आनंद कुमार के पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आया. आज वो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं.
इन छात्रों के मुताबिक आनंद कुमार एक शानदार टीचर तो हैं ही, वो इनका बखूबी खयाल भी रखते हैं. सुपर 30 के ही एक पूर्व छात्र प्रभात पांडे बताते हैं
प्रभात बताते हैं कि आनंद कुमार ने उनसे कहा “देखो, हम उन बड़े-बड़े बोर्डिंग स्कूल वालों की तरह नहीं हैं, जहां बच्चे कई सुविधाओं के बीच पढ़ते हैं. हमें मेहनत करनी चाहिए. लग जाओ मेहनत में. रात-दिन एक कर दो, तभी सफलता मिलेगी.” उनका ये कहना मेरे लिए काफी प्रेरणा भरा था. इसके बाद मैंने कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी.
‘सुपर 30’ में अपना कोर्स पूरा करने के बाद, प्रभात ने IIT वारंगल में एडमिशन लिया. आज वो इसरो में वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)