advertisement
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत में तो सभी दलों ने इसका एकमत से स्वागत किया है और इसका सम्मान किया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान इसको लेकर ज्यादा परेशान दिख रहा है. फैसले के बाद पाकिस्तानी मीडिया से लेकर वहां के राजनीतिक दलों ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
शनिवार 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने करीब 69 साल पुराने अयोध्या-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन का हिस्सा हिंदू पक्ष के हवाले करने का आदेश दिया. साथ ही मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही किसी महत्वपूर्ण जगह पर मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि देने का फैसला किया.
हालांकि पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल Dawn.com ने लिखा- “इस फैसले से भारत के हिंदू और मुस्लिमों के पहले से ही मुश्किल रिश्ते और प्रभावित हो सकते हैं.”
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस फैसले के समय पर ही सवाल खड़े कर दिए. कुरैशी ने साथ ही कहा कि इस फैसले से मुसलमान और दबाव में रहेंगे.
पाकिस्तान सरकार के अन्य मंत्री भी पीछे नहीं रहे और इस फैसले पर अपनी राय जाहिर की. पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने ट्वीट में कहा-
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने इस फैसले को न्याय का मजाक बताया.
हालांकि भारत में इस फैसले के बाद सभी पक्ष संतुष्ट नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पिछली पीढ़ियों को इस विवाद के कारण परेशान होना पड़ा लेकिन इस फैसले से नई पीढि़यां नए भारत के निर्माण के लिए जुट पाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)