advertisement
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही ये भी कहा है कि फैसले को चुनौती देने की कोई योजना नहीं है.
दरअसल, अयोध्या विवाद पर आए फैसले के तुरंत बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा था कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. अब यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी के बयान के बाद जफरयाब जिलानी ने कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई थी. जिलानी ने कहा कि उन्होंने ये बयान AIMPLB के सेक्रेटरी के तौर पर कही, सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील के तौर पर नहीं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि विवादित जमीन हिंदुओं को दी जाए. इसके साथ ही उसने कहा है कि केंद्र 3 महीने के अंदर योजना बनाए और मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करे, मुस्लिमों (सुन्नी वक्फ बोर्ड) को मस्जिद के लिए दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन दी जाए. अयोध्या मामले पर सीजेआई रंजन गोगोई की अगुवाई वाली 5 जजों की संविधान बेंच ने फैसला सुनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)