advertisement
जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. समझौता एक्सप्रेस के बाद अब पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली बस सेवा बंद कर दी है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं. कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने से पाकिस्तान चैन की नींद नहीं सो पा रहा.
पाकिस्तान ने कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद सबसे पहले भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला लिया. इसके बाद पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी निष्कासित कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते तोड़ने का भी फैसला किया.
इन सभी फैसलों के बाद थार एक्सप्रेस, समझौता एक्सप्रेस और अब बस सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के खिलाफ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर को लेकर कई बार धमकियां भी दी जा चुकी हैं. पाक इस मुद्दे को हमेशा दुनिया के सामने उठाता रहा है, लेकिन हमेशा उसे मुंह की खानी पड़ी है. कश्मीर पर फैसले के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भी भारत को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘अब वे कश्मीरी लोगों पर और भी सख्ती करेंगे. वे कश्मीरी प्रतिरोध को क्रूरता से दबाने की कोशिश करेंगे. मुझे डर है कि वे स्थानीय आबादी का सफाया करने के लिए कश्मीर में नस्लीय सफाई शुरू कर सकते हैं. इस तरह के माहौल में पुलवामा जैसी घटनाएं फिर से हो सकती हैं. मैं पहले से ही यह अनुमान लगा सकता हूं कि यह होगा. और वे फिर से हम पर दोष लगाने की कोशिश करेंगे.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)