advertisement
पाकिस्तान में रहने वाले एक शख्स ने माना है कि कश्मीर पर यूएन की मानवाधिकार रिपोर्ट तैयार करते वक्त यूएन के मानवाधिकार आयुक्त जैद राद अल हुसैन लगातार उसके संपर्क में रहे.
कनाडा में रहने वाले जफर बंगश नाम के इस शख्स ने मिसिसाउगा में कश्मीर पर आयोजित कांफ्रेंस में कहा, मैं आपको बता सकता हूं और मैं पूरी विनम्रता और गर्व के साथ कहना चाहना चाहता हूं कि इस रिपोर्ट के तैयार करते वक्त ‘फ्रेंड्स ऑफ कश्मीर’ की भूमिका थी.
बंगश ने कहा, ह्यूमन राइट्स हाई कमिश्नर से मैंने निजी तौर पर ई-मेल पर चर्चा की थी. उन्होंने मेरी निजी ई-मेल का जवाब दिया था और कहा था वह लाइन ऑफ कंट्रोल के दोनों ओर पहुंच बनाना चाहेंगे. कहने का मतलब दोनों कश्मीर (पाक अधिकृत समेत) तक वो पहुंच कायम करना चाहते थे.
बंगश ने कहा पाकिस्तान मे फॉरेन ऑफिस के प्रवक्ता से बातचीत के बाद उसने जैद राद अल हुसैन से बातचीत की थी. टोरंटो में कॉन्स्युलर जनरल नफीस जकारिया ने आश्वस्त किया था कि पाकिस्तान यूएन के हाई कमिश्नर और पाकिस्तान में उनके प्रतिनिधियों का स्वागत करेगा. वे पाक अधिकृत कश्मीर की उनकी यात्रा में मदद करेंगे.
14 जून को यूएन की कश्मीर पर पहली ह्यमून राइट्स रिपोर्ट में कहा गया गया था सुरक्षा भारत के हिस्से वाले कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर दोनों जगह सुरक्षा बल मानवाधिकार का जबरदस्त उल्लंघन कर रहे हैं. रिपोर्ट में पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी टेरर कानून के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. रिपोर्ट में भारत में भी सुरक्षा बलों की ज्यादतियों को रोकने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें : सोज का यू-टर्न,कहा- कश्मीर की ‘आजादी’ असंभव,बातचीत एक मात्र उम्मीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)