advertisement
भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार, 21 जनवरी को कहा कि इंटरनेट पर भारत विरोधी खबर (Anti-India News) फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि 35 यूट्यूब अकाउंट, दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट, दो वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट के खिलाफ ताजा खुफिया जानकारी मिली है. ये सभी अकाउंट्स पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे और एंटी-इंडिया फेक खबरें फैला रहे थे.
सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा (Apurva Chandra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस तरह के चैनलों पर पूरी तरह से फर्जी और जहरीली खबरें परोसी जा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनलों पर कहा गया कि बिपिन रावत की मौत की जिम्मेदार भारत सरकार है, बिपिन रावत की बेटी इस्लाम स्वीकार करने वाली हैं, उत्तर कोरिया की सेना कश्मीर जा रही है.
मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि उन चैनलों द्वारा चलाए जा रहे भारत विरोधी और फेक कंटेन्ट में भारतीय सशस्त्र बल, जम्मू और कश्मीर, अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंध, पूर्व सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत की मौत, अलगाववादी विचार जैसे मुद्दों से संबंधित खबरें शामिल की गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)