Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत विरोधी फेक न्यूज के लिए 35 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक किए गए: केंद्र

भारत विरोधी फेक न्यूज के लिए 35 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक किए गए: केंद्र

यूट्यूब के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट्स को भी प्रसारण मंत्रालय ने किया ब्लॉक

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>फर्जी खबरें चलाने वाले PAK यूट्यूब चैनलों को प्रसारण मंत्रालय ने किया ब्लॉक</p></div>
i

फर्जी खबरें चलाने वाले PAK यूट्यूब चैनलों को प्रसारण मंत्रालय ने किया ब्लॉक

(फोटो- mygov.in)

advertisement

भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार, 21 जनवरी को कहा कि इंटरनेट पर भारत विरोधी खबर (Anti-India News) फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि 35 यूट्यूब अकाउंट, दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट, दो वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट के खिलाफ ताजा खुफिया जानकारी मिली है. ये सभी अकाउंट्स पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे और एंटी-इंडिया फेक खबरें फैला रहे थे.

दिवंगत बिपिन रावत और उनकी बेटी के खिलाफ फर्जी खबरें

सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा (Apurva Chandra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस तरह के चैनलों पर पूरी तरह से फर्जी और जहरीली खबरें परोसी जा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनलों पर कहा गया कि बिपिन रावत की मौत की जिम्मेदार भारत सरकार है, बिपिन रावत की बेटी इस्लाम स्वीकार करने वाली हैं, उत्तर कोरिया की सेना कश्मीर जा रही है.

इस तरह की खबरें चलाने वाले चैनलों के सब्सक्राइबर्स की संख्यां करोडों में है. अपलोड किए गए वीडियोज को लगभग 130 करोड़ बार देखा गया है, जो भारत की कुल आबादी के लगभग बराबर है. हमारी खुफिया एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं, इस तरह के सभी यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक किए जाएंगे.
अपूर्व चंद्रा, सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि उन चैनलों द्वारा चलाए जा रहे भारत विरोधी और फेक कंटेन्ट में भारतीय सशस्त्र बल, जम्मू और कश्मीर, अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंध, पूर्व सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत की मौत, अलगाववादी विचार जैसे मुद्दों से संबंधित खबरें शामिल की गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT