advertisement
कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया था. लेकिन अब लंदन में भी कश्मीर को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. यहां ब्रिटिश पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर पत्थरबाजी भी की. इस पत्थरबाजी में भारतीय उच्चायोग की खिड़कियों पर अंडे और पत्थर बरसाए गए. जिससे कुछ शीशे भी टूट गए.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10 हजार पाकिस्तानी समर्थकों ने लंदन की सड़कों पर उतरकर जमकर बवाल किया. इसके बाद भारतीय उच्चायोग पहुंचकर बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की.
इस प्रदर्शन का जवाब देने के लिए भारतीय मूल के नागरिकों ने कोई भी प्रदर्शन नहीं किया. इस प्रदर्शन को लंदन के कुछ सांसद लीड कर रहे थे. सबसे पहले ये लोग पार्लियामेंट स्क्वॉयर गए, जिसके बाद भारतीय उच्चायोग की तरफ बढ़ने लगे. सभी लोगों के पास पहले से ही अंडे और कुछ लोगों के पास पत्थर भी थे.
रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के झंडे भी हाथ में पकड़े थे. इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे लोग कश्मीर में गोलीबारी बंद करो और आजादी के नारे लगा रहे थे.
हालांकि इस प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. लेकिन नारेबाजी करती प्रदर्शनकारियों की इस भीड़ ने भारतीय उच्चायोग की तरफ अंडों, बोतलों, पत्थरों और अन्य चीजों से हमला बोल दिया. जिससे बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. इसके बाद भारतीय उच्चायोग ने इसकी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर कीं. जिसमें लिखा गया कि 'भारतीय उच्चायोग के बाहर एक और हिंसक प्रदर्शन हुआ. जिससे परिसर को नुकसान पहुंचा.'
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लंदन में भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया गया हो. यह एक महीने के भीतर दूसरा ऐसा अटैक है. इससे पहले 15 अगस्त को कुछ पाकिस्तानी और खालिस्तानी समर्थकों ने ऐसी ही एक कोशिश की थी. उस दौरान भी पत्थरों और कई चीजों से भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)