advertisement
रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी को 24 अक्टूबर को स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और वर्ली डिवीजन के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होने को कहा गया है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, गोस्वामी की ये पेशी उनके खिलाफ पालघर में कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने से संबंधित केस में होगी.
इसके अलावा पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को अप्रैल 2020 में बांद्रा में प्रवासियों के जमा होने की घटना पर टिप्पणी के मामले में भी बुलाया है.
इससे पहले मुंबई पुलिस ने गोस्वामी को कारण-बताओ नोटिस भेजा था और उनसे पूछा था कि इन दो मामलों में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.
द प्रिंट की रिपोर्ट का कहना है कि अर्णब के वकील के छूट दिए जाने के निवेदन के बाद 24 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी.
रिपब्लिक टीवी इस समय फेक TRP विवाद में भी फंसा हुआ है और इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है. रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों पर पैसे के बदले कुछ घरों को उनके चैनल देखने के लिए लोगों को पैसे देने का आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)