Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Parkash Singh Badal: पंजाब के सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के CM, ऐसा रहा सफर

Parkash Singh Badal: पंजाब के सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के CM, ऐसा रहा सफर

Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में निधन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Parkash Singh Badal Passes Away at 95</p></div>
i

Parkash Singh Badal Passes Away at 95

(फोटो- फेसबुक)

advertisement

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का 25 अप्रैल, मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को रविवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से शिरोमणि अकाली दल की स्थापना करने तक, कैसा रहा प्रकाश सिंह बादल का राजनैतिक सफर? आइए आपको बताते हैं.

पांच बार बने पंजाब के मुख्यमंत्री 

प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को मलोट के पास अबुल खुराना में हुआ था. वह एक जाट सिख परिवार से थे. उन्होंने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रैजुएशन की थी.

बादल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1947 में की थी. पंजाब की राजनीति में आने से पहले वे गांव बादल के सरपंच और बाद में ब्लॉक समिति, लंबी के अध्यक्ष थे.

प्रकाश सिंह बादल 1957 में पहली बार शिरोमणि अकाली दल से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्हें 1969 में फिर से चुना गया था, उन्होंने सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री के रूप में कार्य किया.

प्रकाश सिंह बादल 1972, 1980 और 2002 में विपक्ष के नेता थे. फरवरी 1992 के चुनाव को छोड़कर, जिसमें उन्होंने अकालियों द्वारा राज्य के चुनाव के बहिष्कार का नेतृत्व किया था, वह विधानसभा में कुल 10 बार चुने गए.

बादल 1977 में प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. वे कृषि और सिंचाई मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

उनके पास 1970-71, 1977-80, 1997-2002, 2007-12 और 2012-17 में पांच बार सीएम बनने का भी रिकॉर्ड था. 1970 में पहली बार वे किसी भारतीय राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने अपना आखिरी कार्यकाल मार्च 2017 में पूरा किया था.

बादल जब पहली बार 1970 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अकाली दल- संत फतेह सिंह और जनसंघ की गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व किया. जून 1970 में जनसंघ ने पंजाब में हिंदी के स्थान को लेकर मतभेद की वजह से बादल सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा उम्र के मुख्यमंत्री रहे बादल 

2012 के चुनाव में, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी ने संयुक्त रूप से 117 में से 68 सीटें जीतीं. पंजाब में सत्ता विरोधी लहर की परंपरा के बावजूद पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद 14 मार्च 2012 को बादल फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री बने. वह अब तक के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री भी हैं और एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने राज्य के सबसे कम उम्र के और सबसे पुराने मुख्यमंत्री दोनों रहे हैं.

फख्र-ए-कौम की उपाधि से सम्मानित

11 दिसंबर 2011 को, बादल को अकाल तख्त द्वारा फख्र-ए-कौम (शाब्दिक रूप से "धर्म का गहना, समुदाय का गौरव") की उपाधि से सम्मानित किया गया. उन्हें स्वर्ण मंदिर परिसर में सभी पांच तख्तों के जत्थेदारों की उपस्थिति में एक "सिरोपा" (सम्मान का वस्त्र), एक तलवार और एक चांदी की पट्टिका के रूप में फख्र-ए-कौम से सम्मानित किया गया था.

बादल को पहले भारतीय आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के रखरखाव अधिनियम के तहत सिविल लिबर्टीज आंदोलन के संबंध में करनाल जेल में हिरासत में लिया गया था. वह 1996 से 2008 तक अकाली दल के अध्यक्ष रहे.

आखिरकार फख्र-ए-कौम के नाम से नवाजे गए प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में 25 अप्रैल 2023 को पंजाब के मोहाली में निधन हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT