Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कृषि कानूनों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

कृषि कानूनों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल
i
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानून के विरोध में अपना पद्म विभूषण पुरस्कार लौटा दिया है. बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखी एक लंबी चिट्ठी में अपना सम्मान लौटाने की बात कही. चिट्ठी में पूर्व सीएम ने लिखा कि वो सरकार द्वारा किसानों के साथ किए विश्वासघात और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान किसानों के साथ हुए बर्ताव का विरोध में पुरस्कार वापस कर रहे हैं.

प्रकाश सिंह बादल को 2015 में देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार - पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

NDA से नाता तोड़ चुकी शिरोमणि अकाली दल के नेता ने चिट्ठी में लिखा, "मैं जो हूं, वो लोगों की वजह से हूं, खासकर के आम किसानों के. आज, जब वो अपने सम्मान से ज्यादा खो चुके हैं, तो मुझे पद्म विभूषण सम्मान रखने में कोई बात नहीं दिखती. इसलिए, मैंने विरोध में अपना सम्मान लौटाने का फैसला किया है."

बादल ने लिखा, “आज मैं जीवन के इस पड़ाव पर इतना गरीब महसूस कर रहा हूं, मेरे पास किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए और कुछ खोने के लिए नहीं है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अकाली दल ने NDA से तोड़ा गठबंधन

किसान बिलों का विरोध करते हुए मोदी सरकार से हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी को एक और झटका देते हुए एनडीए से 22 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया है. 26 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक होने के बाद अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल ने एनडीए से नाता तोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी और एनडीए का साथ छोड़ने का फैसला किया है. इससे पहले, बीते 17 सितंबर को शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने तीनों बिलों के विरोध में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने 1998 में राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) की स्थापना की थी. उस समय शुरुआती घटकों में प्रकाश सिंह बादल की पार्टी अकाली दल भी एनडीए का सहयोगी बना था. तब से लगातार अकाली दल बीजेपी का सहयोगी रहा था. एनडीए से नाता तोड़ने का शिरोमणि अकाली दल का फैसला इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि साल 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बेनतीजा जा रही बैठकें

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन इसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. गुरुवार को, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच जल्द कोई हल निकलना चाहिए.

दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं की कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक जारी है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हैं.

कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए किसानों ने 26-27 नवंबर को दिल्ली चलो आंदोलन का ऐलान किया था. लेकिन दिल्ली आने से पहले उन्हें दिल्ली-हरियाण बॉर्डर पर रोक लिया गया. जिसके बाद से किसान पिछले सात दिनों से दिल्ली आने वाले अलग-अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2020,01:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT