Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद का मानसून सत्र: 15 विधेयकों को लाने की तैयारी में सरकार

संसद का मानसून सत्र: 15 विधेयकों को लाने की तैयारी में सरकार

Monsoon Session 19 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस सत्र में 19 बैठकें होगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Monsoon session में सरकार के एजेंडे में क्या?</p></div>
i

Monsoon session में सरकार के एजेंडे में क्या?

(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान माना जा रहा है कि सदन हंगामेदार रहेगा लेकिन इसी बीच सरकार करीब 15 विधेयकों को लाने की तैयारी में है.

मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस सत्र में 19 बैठकें होगी.

सरकार संसद के इस सत्र में डीएनए टेक्नोलॉजी बिल, डेटा प्रोटेकशन बिल, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण, सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विधेयक (Assisted Reproductive Technology Bil) और ट्रिब्यूनल रिफॉर्म बिल समेत 15 और विधेयक ला सकती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संसद के इस मानसून सत्र में सरकार की तरफ से करीब 23 विधेयकों को पटल पर रखने की तैयारी है. इन 23 में से सरकार 17 नए बिल पेश होंगे. वहीं 6 बिल पहले ही पेश किए जा चुके हैं. इसमें से मौजूदा तीन अध्यादेशों को बदलने के लिए भी 2 बिल पेश किए जा सकते हैं.

17 नए विधेयकों में दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021 और राजनीतिक रूप से विवादास्पद बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 शामिल हैं.

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में पराली जलने से होने वाले प्रदूषण को रोकने वाले बिल पर भी हो हंगामा हो सकता है. दिल्ली की सरहदों पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

मानव तस्करी को रोकने और तस्करों को सख्त सजा देने वाला बिल भी, इसी सत्र में पेश किया जाएगा.

मानसून सत्र में लोकसभा में ये बिल हो सकते हैं पेश:

  • ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स (रेशनलाइजेशन एंड कंडीशंस ऑफ सर्विस) बिल, 2021

  • डीएनए टेक्नोलॉजी बिल, 2019

  • डेटा प्रोटेकशन बिल

  • दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021

  • माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव और कल्याण (संशोधन) विधेयक, 2019

  • फैक्टरिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020

  • सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक, 2020

  • इसेंशियल डिफेंस सर्विस बिल, 2021

  • बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021

  • व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2021

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग विधेयक, 2021

  • कोयला असर वाले क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2021

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021

  • केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021

  • भारतीय वन प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2021

  • राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2021

  • पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021

  • जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021

  • पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन (संशोधन) विधेयक, 2021

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT