advertisement
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मंगलवार, 13 दिसंबर को अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के विकास को लेकर आकंड़ों को बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर फरवरी में सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है. सभी को गैस सिलेंडर, आवास और बिजली जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन दिसंबर आते-आते दावों की हवा निकल जाती है और सच्चाई लंगड़ाती नजर आने लगती है.
महुआ मोइत्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि अब असली पप्पू कौन है? किसी को नीचा दिखाने के लिए पप्पू शब्दावली का इस्तेमाल किया गया. सत्ताधारी पार्टी ने ‘पप्पू’ नाम का शब्द गढ़ा लेकिन डेटा बताते हैं कि असली पप्पू कौन है.
उन्होंने आगे सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने कल हमारे बारे में कहा कि हम विदेश के दुश्मन हैं और हमारे भीतर जलन की भावना है. सरकार से सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है और जवाब देना उसका राजधर्म है.
सवाल ये नहीं है कि बस्तियां किसने जलाईं, सवाल ये है कि पागल के हांथ में माचिस किसने दी. ये वो सवाल है, जिसका जवाब भारत जानता है. यह सरकार यकीन दिलाना चाहती है कि इकनॉमी तरक्की कर रही है. सरकार कहती है कि सबको रोजगार, बिजली और गैस मिल रही है.
सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने नोटबंदी के फायदे बिना सही डेटा के लगातार गिनाते रहे. 6 साल के बाद भी आप कैशलेस डिजिटल इकॉनमी का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सके हैं. नोटबंदी फेल हुई तो पप्पू कौन?
उन्होंने आगे कहा कि गांव दो तिहाई रोजगार देते हैं लेकिन मनरेगा को पर्याप्त पैसा नहीं दिया जा रहा है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 14 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार महंगाई को कम करने के लिए काम कर रही है. जरूरी चीजों की कीमतों पर लगातार नजर रखी जा रही है. इससे पहले, फूड, ईंधन और मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की वजह से नवंबर में थोक महंगाई घटकर 5.85 फीसदी के साथ 21 महीने के निचले स्तर पर आ गई, नवंबर 2021 में महंगाई दर 14.87 फीसदी थी.
उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तमाम उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में मजबूत है और दबाव झेलने में समर्थ है. सरकार राजकोषीय घाटे, महंगाई एवं भारतीय मुद्रा की स्थिरता के लिए मेहनत से काम कर रही है.
लोकसभा में 2022-23 के लिये अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच और 2019-20 के लिए अनुदान की अतिरिक्त मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा
विश्व बैंक की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार सबसे बड़ा है और सरकार वैश्विक स्पिलओवर के खिलाफ पर्याप्त बफर प्रदान करेगी. हम मौजूदा फाइनेंसियल इयर के लिए सकल घरेलू उत्पाद के 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होंगे.
मनरेगा से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में मनरेगा की मांग कम हो रही है. यह एक मांग आधारित योजना है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय ने सवाल करते हुए कहा कि मैं मंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि कौशल विकास में जो प्रशिक्षण का कार्यक्रम है...2019 में महिलाओं को आपने 1821 प्रशिक्षित किया, 2020-21 में घटकर यह संख्या 8 लाख हो गई, 2021-22 में घटकर तीन लाख हो गया. इसी तरह पुरुषों में 2019-20 में ये आंकड़ा 27 लाख था, फिर घटकर 10 लाख हो गया और 21-22 में घटकर तीन लाख हो गया.
दत्तक पुत्र और पुत्री से संबंधित योजना पर उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि हमने सभी राज्य सरकारों, जिलाधिकारियों और देश भर की चाइल्ड वेलफेयर कमेटियों के साथ चर्चा करने के बाद ही हमने नए रेगुलेशन प्रस्तावित किए. इसकी प्रस्तावना के बाद जब नए रेगुलेशन्स घोषित होने के बाद भी जिलाधिकारियों, वेलफेयर कमेटियों और प्रोस्पेक्टिव पैरेंट के साथ लगभग 18 सौ स्टेकहोल्डर्स के साथ हमारा समन्वय रहा.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहली बार जिला के मेडिकर ऑफिसर्स हैं, वो भी अब इस एडॉप्शन के प्रोसेस का अभिन्न अंग बन चुके हैं. इसके अलावा बालक और बालिका की दिव्यांगता को प्रमाणित करने के लिए एक जिलास्तरीय व्यवस्था बैठा दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)