Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"जो लड़े इस देश की खातिर..": संसद में घुसने वाले सागर शर्मा की डायरी में क्या लिखा मिला?

"जो लड़े इस देश की खातिर..": संसद में घुसने वाले सागर शर्मा की डायरी में क्या लिखा मिला?

Parliament Security Breach: गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में एक सागर शर्मा शामिल है. वह लखनऊ का रहने वाला है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>संसद सुरक्षा चूक में नया सुराग, आरोपी सागर शर्मा के घर से मिली डायरी में क्या लिखा?</p></div>
i

संसद सुरक्षा चूक में नया सुराग, आरोपी सागर शर्मा के घर से मिली डायरी में क्या लिखा?

(फोटो- PTI)

advertisement

भारतीय संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले (Parliament Security Breach) में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वारदात का कथित मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने 14 दिसंबर की शाम दिल्ली पुलिस को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद स्पेशल सेल के हवाले कर दिया. मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, इनमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी और ललित झा का नाम शामिल है.

सागर शर्मा के घर से मिला नया सुराग

गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में एक सागर शर्मा शामिल है. यह लखनऊ का रहने वाला है. मामले में उसका नाम आने और गिरफ्तारी होने के बाद दिल्ली की खुफिया एजेंसियां उसके घर छान-बीन करने पहुंची. अब सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर से उसकी एक डायरी मिली है.

डायरी के पाए जाने के बाद एजेंसियां इसमें लिखी बातों को समझने की कोशिश में लगी हुई हैं.

सागर शर्मा की डायरी के एक पन्ने पर लिखा है कि

"घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है. एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश मैं अपनी स्थिति माता-पिता को समझा सकता मगर... ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है. पांच सालों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानते हैं. ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसके अलावा सागर शर्मा की डायरी में कुछ क्रांतिकारी कविताएं लिखी हैं...

वतन की उल्फत पर जो होते हैं कुर्बान

वो अमर हो जाते हैं

वही क्रांतिकारी और वही शहीद कहलाते हैं

जो लड़े इस देश की खातिर उसके मन का

हर जुबां पर नाम हो जिसका हम वो खबर हो जाते हैं

(फोटो- क्विंट हिंदी)

11 जून 2015 को सुबह 09 बजे डायरी में लिखी गई कविता

गर्मी होती है अक्सर लहू में हर जवान के

लूटते हैं देश को जो, दाग हैं ईमान के

अब इंकलाब ने ली अंगड़ाई फिस इस वतन में यारों

हक ना लूटें जाएंगे अब गरीब के और किसान के

12 जून 2015 को सुबह 09 बजकर 10 मिनट पर डायरी में लिखी गई कविता

उठा सके आवाज कोई, दुश्मन इस ताक में बैठे हैं

लुट रही इज्जत बेटियों की सरेआम यहां

फिर क्यों हम सब्र रख कर हाथ पे हाथ बैठे हैं?

मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

  • पहले से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों- सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम देवी को पटियाला कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

  • ललित झा से पहले चारों आरोपियों को पुलिस ने संसद के अंदर और बाहर से गिरफ्तार किया था.

  • सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम देवी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के अलावा कड़े UAPA के तहत आरोप लगाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT