Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस की हिरासत में कर्नाटक के पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस की हिरासत में कर्नाटक के पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा

Parliament Security Breach: गिरफ्तार मनोरंजन डी से पूछताछ के दौरान साईकृष्ण जगली का नाम सामने आया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Parliament Security Breach:  कर्नाटक के पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा हिरासत में</p></div>
i

Parliament Security Breach: कर्नाटक के पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा हिरासत में

(फोटो: X)

advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले (Parliament Security Breach) में दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे को हिरासत में लिया है.

आरोपी एक इंजीनियर है, जिसे 20 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस ने बागलकोट में उसके घर से हिरासत में लिया है, उसे राष्ट्रीय राजधानी लाया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, साईकृष्ण जगाली बागलकोट के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का बेटा है और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है.

संसद की सुरक्षा सेंध मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए मनोरंजन डी से पूछताछ के दौरान साईकृष्णा का नाम सामने आया था.

मनोरंजन और सागर शर्मा एक सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा हॉल में कूद गए थे. फिर उन्होंने रंगीन धुएं के कनस्तरों का इस्तेमाल किया और जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था.

उनके सहयोगी नीलम आजाद और अमोल शिंदे को संसद के बाहर धुएं के कैन के साथ विरोध करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की मदद करने के आरोप में ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, मनोरंजन की डायरी बरामद की गई, जिसमें साईकृष्ण की भूमिका का खुलासा हुआ. साईकृष्णा और मनोरंजन 2008-09 में बेंगलुरु में कॉलेज के दौरान रूममेट थे.

मनोरंजन की डायरी मिलने के बाद, पुलिस ने कहा कि उन्होंने उससे पूछताछ की और बाद में साईकृष्णा को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि उसे पूछताछ और आगे की रिमांड के लिए नई दिल्ली लाया जा रहा है. उनसे उनके गृहनगर बागलकोट में पूछताछ की गई.

पुलिस ने कहा कि उनके पिता एक सेवानिवृत्त उपाधीक्षक-रैंक अधिकारी हैं और उनके परिवार से उनके बेटे की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अधिकारी ने कहा...

“हमारे पास उसके और मनोरंजन के बीच के कुछ कॉल रिकॉर्ड मिले हैं और हमें संदेह है कि घटना के समय वह मनोरंजन के साथ कॉर्डिनेट करने के लिए उसे कॉल कर रहा था. वे लोग कई दिनों से विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे थे."

इस बीच, उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एक 50 साल व्यक्ति को पुलिस ने 20 दिसंबर को पकड़ा था. पुलिस ने बताया कि अतुल कुलश्रेष्ठ से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कुलश्रेष्ठ क्राइम के रास्ते आसानी से पैसा कमाना चाहता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT