Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शीतकालीन सत्र: सरकार ने कहा चुनाव में ई-वोटिंग का प्रस्ताव नहीं- दिनभर की अपडेट

शीतकालीन सत्र: सरकार ने कहा चुनाव में ई-वोटिंग का प्रस्ताव नहीं- दिनभर की अपडेट

संसद में सरकार ने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स भारत की सही तस्वीर नहीं दिखाता, इंडेक्स में भूख का पैमाना गलत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>शीतकालीन सत्र: सरकार ने कहा चुनाव में ई-वोटिंग का प्रस्ताव नहीं- दिनभर की अपडेट</p></div>
i

शीतकालीन सत्र: सरकार ने कहा चुनाव में ई-वोटिंग का प्रस्ताव नहीं- दिनभर की अपडेट

( फोटो : PTI )

advertisement

राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पांचवे दिन, 3 दिसंबर को भी जारी रहा. वहीं संसद के अंदर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड-19 से लेकर आम चुनाव में ई-वोटिंग के मुद्दे पर अपना पक्ष रखा.

राज्यसभा और लोकसभा को सोमवार, 6 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

आम चुनाव में ई-वोटिंग का कोई प्रस्ताव नहीं: कानून मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को संसद को बताया कि आगामी आम चुनावों में ऑनलाइन वोटिंग शुरू करने के लिए भारत के चुनाव आयोग से सरकार को कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है.

कानून मंत्री रिजिजू संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन राजस्थान से बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. दुष्यंत सिंह ने अपने सवाल में पूछा था कि क्या केंद्र सरकार को तेलंगाना में वोटिंग के लिए फोन-ऐप के एक्सपेरिमेंट के बारे में पता है और क्या उसे आगामी आम चुनावों में ई-वोटिंग शुरू करने का कोई प्रस्ताव मिला है. इसपर जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि

"भारत के चुनाव आयोग से ऐसा कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है और इसलिए, इसके लिए नियोजित संसाधनों का सवाल ही नहीं उठता". यह भी बताया गया था कि विदेशों में चुनाव कराने में ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के उपयोग पर चुनाव आयोग के पास कोई डेटा नहीं है."

भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 25,000 कोविड मामले और 340 मौतें, दुनिया में सबसे कम में से एक- स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन लोकसभा में कहा कि भारत में अब तक 3.46 करोड़ कोविड -19 मामले सामने आएं और 4.6 लाख मौतें हुई हैं.

"यह कुल मामलों का 1.36% है. भारत में प्रति मिलियन (10 लाख) जनसंख्या पर 25,000 मामले और 340 मौतें दर्ज की गई हैं - यह दुनिया में सबसे कम है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

उन्होंने लोकसभा को बताया कि मोदी सरकार के अंतर्गत कमजोर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए काम चल रहा है.

“स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की अनदेखी करने वाली पिछली सरकारों को दोष दिए बिना, सरकार ने परिणामों के लिए काम किया. पिछले 2 वर्षों में, पीएम मोदी के नेतृत्व में निर्णय दिखाते हैं कि यह सरकार इच्छाशक्ति के साथ काम करती है, शक्ति से नहीं."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्लोबल हंगर इंडेक्स भारत की सही तस्वीर नहीं दिखाता, इंडेक्स में भूख का पैमाना गलत : सरकार

सरकार ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) भारत की सही तस्वीर नहीं दिखाता है क्योंकि यह भूख का एक गलत पैमाना है. राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में, खाद्य और उपभोक्ता मामलों की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्थुंगरहिल्फ़ द्वारा लाए गए ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत की रैंकिंग 101 वीं है. उन्होंने कहा कि नेपाल और बांग्लादेश 76वें स्थान पर हैं और पाकिस्तान 92वें स्थान पर है.

"GHI की गणना चार इंडिकेटर पर आधारित है - अल्पपोषण, चाइल्ड वेस्टिंग, चाइल्ड स्टंटिंग, बाल मृत्यु दर. ग्लोबल हंगर इंडेक्स भारत की वास्तविक तस्वीर को नहीं दर्शाता है क्योंकि यह 'भूख' का एक त्रुटिपूर्ण पैमाना है. केवल एक संकेतक, अल्पपोषण, का सीधा संबंध भूख से है."

उन्होंने कहा कि दो इंडिकेटर- स्टंटिंग और वेस्टिंग स्वच्छता, आनुवंशिकी, पर्यावरण जैसे विभिन्न अन्य कारकों की जटिल अंतर्संबंध के परिणाम हैं...इसके अलावा, शायद ही कोई सबूत है कि चौथा इंडिकेटर यानी बाल मृत्यु दर भूख का परिणाम है.”

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष का संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन

विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को भी 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इन सांसदों को पिछले सत्र में उनके "अनियंत्रित" आचरण के कारण निलंबित किया गया था.

विपक्ष ने निलंबन को उच्च सदन (राज्यसभा) के "अलोकतांत्रिक और प्रक्रिया के सभी नियमों का उल्लंघन" बताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT