advertisement
कोरोना लॉकडाउन के बीच घरेलू हवाई यात्रा सेवा फिर से शुरू होने के पहले ही दिन बहुत से यात्रियों की शिकायतें सामने आ रही हैं. 25 मई की सुबह एयर इंडिया बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट के कुछ यात्रियों ने कहा, ''जब एयरपोर्ट एंट्री पर हमारे बोर्डिंग पास स्कैन हुए, हमें तभी बताया गया कि बोर्डिंग रद्द हो चुकी है. हमें नहीं पता कि अब क्या करना है.''
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने बताया कि उनकी दिल्ली की फ्लाइट बिना किसी पहले से दिए नोटिस के ही रद्द हो गई.
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर दिन 25 टेकऑफ और 25 लैंडिंग की ही अनुमति दी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा हवाईअड्डों से 25 मई को घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है. संबंधित अधिकारियों ने 24 मई को बताया कि कोलकाता और बागडोगरा हवाईअड्डे से 28 मई से हर दिन सिर्फ 20 उड़ानों का परिचालन शुरू होगा.
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाईअड्डों पर 25 मई को कोई घरेलू सेवा नहीं होगी. वे 26 मई से लॉकडाउन के पहले के स्तर की तुलना में सिर्फ 20 फीसदी उड़ानों का परिचालन करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)