देश में आज से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो रही है. एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उड़ान सेवा शुरू करने से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है. यात्रियों को फ्लाइट के समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा, टर्मिनल बिल्डिंग में घुसने से पहले सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग से गुजरना होगा जैसे जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
AAI की पूरी गाइडलाइन को डिपार्चर और अराइवल में बांट दिया गया है.
डिपार्चर
- राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों के लिए एयरपोर्ट तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की मौजूदगी सुनिश्चित करें.
- कर्ब एरिया, सिटी साइड ट्रैफिक, कार पार्किंग एरिया की ट्रैफिक पुलिस और CISF की मदद से सख्त निगरानी, जिससे भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग रहे.
- एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए स्टाफ और यात्री सिर्फ प्राइवेट वाहन या फिर अधिकृत टैक्सी सर्विस और ट्रांसपोर्ट सेवा का इस्तेमाल करना होगा. इसमें सीमित सीटिंग के साथ यात्रा करनी होगी.
- फ्लाइट से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे. जिन यात्रियों की अगले 4 घंटो में फ्लाइट है, सिर्फ उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में अंदर जाने की इजाजत मिलेगी. यात्री मास्क, ग्लव्स जैसे इक्विपमेंट पहनें.
- सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसे प्रवेश के समय ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट स्टाफ चेक करेंगे. हालांकि, आरोग्य सेतु ऐप 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं होगा.
- टर्मिनल बिल्डिंग में घुसने से पहले सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रिनिंग से गुजरना होगा. वहीं, अगर आरोग्य सेतु ऐप पर अगर ग्रीन नहीं दिखा तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- डिपार्चर और अराइवल एरिया में ट्रॉली का इस्तेमाल कम किया जाएगा. किसी को जरूरत होगी, तो कहने पर ट्रॉली दी जाएगी, जिसके बाद इसे सैनिटाइज किया जाएगा.
- एयरपोर्ट में प्रवेश से पहले सामान को सैनेटाइज करने के लिए एयरपोर्ट ऑपरेटर को उचित व्यवस्था करने को कहा गया है.
- भीड़ से बचने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सभी एंट्री गेट खोले जाएंगे.
- एयरपोर्ट ऑपरेटर हर जरूरी जगह और चेकपॉइंट पर 1 मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग मार्कर लगाएंगे.
- जूतों को डिसइंफेक्ट करने के लिए मैट और कार्पेट ब्लीच में भिगो के रखे जाएंगे.
- चेकइन काउंटर, सिक्योरिटी चेक जैसे यात्रियों के साथ संपर्क वाली जगहों पर काउंटर और यात्री के बीच प्लेक्सीग्लास की शीट लगाई जाएगी. इसके एक कोने में बोर्डिंग पास जैसे कागज देखने के लिए मैग्नीफाइंग एरिया होना चाहिए.
- एंट्री पॉइंट, फ्रिस्किंग बूथ, बोर्डिंग गेट पर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए CISF एयरपोर्ट स्टाफ की मदद करेगी.
- व्हीलचेयर जैसी विशेष मदद चाहने वाले यात्रियों के लिए स्टाफ को पूरा प्रोटेक्टिंग गियर पहनना होगा. व्हीलचेयर पहले से सैनिटाइज होनी चाहिए.
- टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे निर्देशों का अनाउंसमेंट करेंगे.
- वॉशरूम, एक्स रे मशीन, कन्वेयर बेल्ट जैसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एयरपोर्ट स्टाफ मदद करेगा.
- एयरपोर्ट पर स्टैंडीज और पोस्टर्स के साथ-साथ फ्लाइट इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम पर प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी जाएगी.
- सीटिंग व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की जाएगी.
- चेकइन काउंटर और प्री-सिक्योरिटी एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पर्याप्त एयरपोर्ट स्टाफ होगा.
- जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, वैकल्पिक चेकइन काउंटर बनाए जाएंगे जिससे भीड़ न लगे. चेकइन काउंटर भी एडवांस में खोले जाएंगे.
- एयरलाइन के कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (CUSS) कीओस्क एक दूसरे से दूर होंगे और एयरलाइन यात्रियों की मदद के लिए स्टाफ तैनात करेंगी.
- फ्लाइट हैंडल करने वाले स्टाफ को हैंड सैनिटाइजर दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा.
- टर्मिनल बिल्डिंग के हर कोने और जगह का सैनिटाइजेशन किया जाना चाहिए.
- टर्मिनल बिल्डिंग में न्यूजपेपर और मैगजीन नहीं होंगी.
- एयरपोर्ट के अंदर स्टाफ और यात्रियों की मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों का सैनिटाइजेशन सुनिश्चित हो.
- टर्मिनल के कचरे का सुरक्षित डिस्पोजल सुनिश्चित हो. मास्क जैसे बायोहैजार्डस मटेरियल को फेंकने के लिए पीले रंग के डस्टबिन रखे जाएंगे.
- एयरलाइन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ के प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट डिस्पोज करने के लिए एक एरिया निर्धारित करना होगा.
- जहां हो सके, ओपन एयर वेंटिलेशन का इस्तेमाल किया जाए.
- एयरपोर्ट ऑपरेटर जगह-जगह यात्रियों के लिए हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराए.
- समय-समय पर पूरे टर्मिनल का डिसइंफेक्शन किया जाए.
- बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण वाले कर्मचारियों को ड्यूटी पर न बुलाएं और एयरपोर्ट में एंट्री न दें.
- टर्मिनल बिल्डिंग में एक जगह पर स्टाफ या लेबर को इकट्ठा न करें.
- F&B और रिटेल आउटलेट COVID-19 संबंधित निर्देशों के साथ खुलें. टेकअवे, सेल्फ-ऑर्डर और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दें.
- फ्लाइट में लोगों के इधर-उधर जाने को रोकने के लिए सीटिंग अरेंजमेंट के मुताबिक बैच में यात्रियों को बोर्डिंग कराएं.
- अगर कोई फ्लाइट क्रू या एयरपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित शख्स के संपर्क में आता है, तो स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक उसे क्वॉरंटीन करें.
- कोरोना वायरस संक्रमित शख्स अगर टर्मिनल के किसी हिस्से में जाता है, तो उस हिस्से का डिसइंफेक्शन किया जाएगा.
अराइवल
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यात्रियों को बैच में प्लेन से उतारने के लिए फ्लाइट में अनाउंसमेंट किया जाएगा.
- सीक्वेंस के मुताबिक यात्रियों को प्लेन से बैच में उतारा जाएगा.
- अराइवल गेट, एयरोब्रिज, कोच जैसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग मार्कर्स लगाए जाएंगे. एयरोब्रिज के एंट्री पॉइंट और बैगेज कलेक्शन समेत कई जगहों पर हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराया जाएगा.
- यात्रियों से संपर्क की हर जगह पर एयरपोर्ट स्टाफ प्लेक्सीग्लास की शील्ड लगाएंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैगेज कलेक्शन पॉइंट पर स्क्वायर और सर्किल जैसा मार्कर बनाया जाएगा.
- कन्वेयर बेल्ट पर बैगेज डालने से पहले एयरपोर्ट स्टाफ यात्रियों के सामान को डिसइंफेक्ट करेगा.
- कन्वेयर बेल्ट के पास सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एयरलाइन अपना स्टाफ तैनात करेगा.
- हर एयरपोर्ट पर एक समर्पित आइसोलेशन एरिया बनाया जाएगा, जहां संभावित या कंफर्म कोरोना वायरस मरीज को रखा जाएगा.
- डेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों को उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: फ्लाइट फ्लाइट किराया घरेलू उड़ान सेवा
Published: