Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan: शाहरुख खान की फिटनेस का राज-गाड़ियों का कलेक्शन, कैसी है पर्सनल लाइफ?

Pathaan: शाहरुख खान की फिटनेस का राज-गाड़ियों का कलेक्शन, कैसी है पर्सनल लाइफ?

Pathaan ShahRukh Khan Fitness Secret: पठान ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये कमाए.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>शाहरुख खान</p></div>
i

शाहरुख खान

(फोटोःट्विटर)

advertisement

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो गई. कमाई के मामले में फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. दो दिन में 125 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार हो गया. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे दिन 200 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है. बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपनी लाइफ में हर चीज किंग साइज की ही पसंद करते हैं. चाहे वो फिल्म हो, घर या फिर लग्जरी कारें. शाहरुख को बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रीमर कहा जाता है. ऐसे में शाहरुख खान के घर से लेकर कार कलेक्शन तक के बारे में बताते हैं.

बादशाह, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान व एसआरके के नाम से पुकारे जाने वाले शाहरुख खान ने पठान के जरिए ये साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के बादशाह हैं. शाहरुख ने 2 नवंबर, 2022 को अपना  57वां जन्मदिन मनाया. बर्थडे पर अपने फैंस के लिए फिल्म पठान का टीजर भी जारी किया. खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था. शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अलग ही मुकाम हासिल किया.

(फोटोःट्विटर)

शाहरुख खान एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

(फोटोःTwitter/SRKCHENNAIFC)

शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान स्वतंत्रता सेनानी थे. उनकी मां लतीफा फातिमा मेजर जनरल शाहनवाज खान की बेटी थीं.

(फोटोःट्विटर)

शाहरुख खान की शुरुआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी. उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन उनका ज्‍यादातर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था, जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे. इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से जनसंचार में स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू की, लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.

(फोटो:ट्विटर)

शाहरुख के करियर की शुरुआत टीवी से हुई थी. दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे धारावाहिकों से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई. उनके फिल्‍मी करियर की शुरुआत 'दीवाना' से हुई थी, जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था. उस समय ये फिल्‍म सुपरहिट हुई और इसी फिल्‍म ने शाहरुख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया. इसके बाद शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

खान ने 2005 में भारत सरकार से भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री प्राप्त किया. 1997 में सर्वश्रेष्ठ भारतीय नागरिक पुरस्कार और 2007 में उन्हें फ्रांस सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ द आर्ट्स एंड द लेटर्स से सम्मानित किया गया था.  2014 में ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स ने वैश्विक विविधता पुरस्कार से नवाजा था. साल 2012 में एनडीटीवी प्रॉफिट बिजनेस लीडरशिप अवार्ड्स - द क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर और 2007 में NDTV इंडियन ऑफ द ईयर, से नवाजा गया. इसके अलावा एशियाई फिल्म पुरस्कार, एशियानेट फिल्म पुरस्कार, बॉलीवुड फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर पुरस्कार, वैश्विक भारतीय फिल्म पुरस्कार, आईफा पुरस्कार, मिर्ची संगीत पुरस्कार, प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड, एशियाई पुरस्कार, सन्सुई पुरस्कार, स्क्रीन अवार्ड, विजय पुरस्कार, जी साइन अवार्ड आदि से अबतक शाहरुख खान नवाजे जा चुके हैं.

(फोटो:पीटीआई)

बादशाह को नवाबों के शहर लखनऊ का खाना बहुत पसंद है. साथ ही तंदूरी चिकन भी शाहरुख खाना पसंद करते हैं. उन्हें कॉफी पीना काफी पसंद है. शाहरुख को अपनी मां के हाथों की हैदराबादी मटन बिरयानी और काट्ठी दाल बहुत पसंद थी. बता दें कि किंग खान सिर्फ खाने के शौकीन ही नहीं हैं बल्कि उन्हें खाना बनाना भी बहुत पसंद है. शाहरुख खान को जब भी टाइम मिलता है वो कुकिंग करना पसंद करते हैं.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

57 साल के हो चुके शाहरुख खान  फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं. वो आज भी कई यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं. एक दिन भी वर्कआउट मिस न हो इसलिए किंग खान ने अपने घर में ही जिम बनाया है. अपने ट्रेनर संग स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, सस्पेंशन, वेट ट्रेनिंग और स्टमक क्रंचेज करते हैं. खान जब जिम में जाते हैं तो वो हार्डकोर वर्कआउट से पहले 10 मिनट तक कार्डियो करते हैं.  

(फोटोःट्विटर)

जैसे ही शाहरुख अपना वर्कआउट खत्म करते हैं वो तुरंत अपना प्रोटीन शेक लेते हैं. 

(फोटोःइंस्टाग्राम)

शाहरुख फिट रहने के लिए प्रोटीन रिच फूड, नॉन फैट दूध, चिकन, मछली, अंडे जैसी चीजें खाते हैं. बॉडी में कार्बोहाइड्रेट की पूर्ति के लिए किंग खान कच्ची सब्जियां खाते हैं.  

(फोटोःपीटीआई)

शाहरुख खान के दोस्तों में जुही चावला, काजोल, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन, करण जौहर, फराह खान, प्रीति जिंटा, आदित्य चोपड़ा हैं. जबकि बेस्ट फ्रेंड एक्ट्रेस दिव्या सेठ हैं. इसका खुलासा शाहरुख खान ने ट्वीट कर किया है. इसके अलावा शाहरुख खान अपने तीनोंं बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम को सबसे अच्छे दोस्त मानते हैं.

(फोटोःट्विटर)

किंग खान महल जैसे आलीशान बंगले के मालिक हैं. मुंबई के बांद्रा में स्थित शाहरुख के बंगले की तुलना अक्सर अंबानी के एंटीलिया से की जाती है. शाहरुख के बंगले में वो सारी खूबियां हैं, जो किसी भी अरबपति के घर में होनी चाहिए. शाहरुख के इस 6 मंजिला घर में लिविंग रूम, बेडरूम, गेस्ट रूम, जिम, ऑफिस, लाइब्रेरी, जिम, मिनी स्टूडियो और कार पार्किंग के लिए बेसमेंट भी है.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

शाहरुख खान की पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन दुबई है. वहां अक्सर वो अपने परिवार के साथ जाते हैं.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

कार कलेक्शन- महंगी कारों का शौक रखने वाले शाहरुख खान की गाड़ियों के कलेक्शन में करोड़ों की कार शामिल हैं. शाहरुख के पास बुगाटी वेरॉन है जो कि दुनिया की सबसे तेज गाड़ियों में शामिल है. इस कार की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास लग्जरी ब्रान्ड्स की 6 से ज्यादा कारें हैं, जिसमें मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स कार, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, 6 सीरीज, लैंड क्रूजर शामिल हैं. किंग खान के लिए उनकी हर कार बेहद खास होती है. न्यूमरोलॉजी में विश्वास रखने वाले शाहरुख का लकी नंबर 555 है. ये उनकी सभी कारों का नंबर भी है.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

वेल्थ रिसर्च फॉर्म वेल्थ एक्स के मुताबिक, किंग खान सबसे अमीर भारतीय अभिनेता हैं. फर्म ने अभिनेता की कुल संपत्ति 3660 करोड़ रुपये आंकी थी, लेकिन अब शाहरुख खान 5580 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. मुंबई, दुबई, लंदन और कई अन्य जगहों पर रियल एस्टेट में उन्होंने निवेश किया है. 

(फोटोःइंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT