Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एमजे अकबर पर आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी को कोर्ट का समन

एमजे अकबर पर आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी को कोर्ट का समन

केंद्रीय मंत्री पर लगाया था यौन शोषण का आरोप, अब कोर्ट से मिला समन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हाल ही में एमजे अकबर पर 10 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे
i
हाल ही में एमजे अकबर पर 10 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पिछले दिनों चले मीटू कैंपेन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं पत्रकार प्रिया रमानी को कोर्ट की तरफ से समन भेजा गया है. प्रिया रमानी को बतौर आरोपी समन भेजा गया है. आरोप लगाए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने प्रिया पर मानहानि का केस किया था.

पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रिया रमानी को यह समन भेजा है. पत्रकार को अब 25 फरवरी को होने वाली सुनवाई से पहले कोर्ट के सामने पेश होना होगा. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने कहा था कि 29 जनवरी को इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि प्रिया रमानी को बतौर आरोपी समन भेजा जाए या नहीं.

यौन शोषण के आरोपों के बाद, केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री के पद पर मौजूद एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पूरे राजनीतिक जगत में इस बात पर हंगामा हुआ था 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमेज खराब करने के लगाए थे आरोप

पत्रकार प्रिया रमानी ने मीटू कैंपेन के दौरान एमजे अकबर पर गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद एमजे अकबर ने कोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर दिया था. अकबर ने आरोप लगाए थे कि प्रिया रमानी ने समाज में उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

कई महिलाओं ने लगाए थे आरोप

कई महिलाओं ने आरोप लगाया था कि सीनियर जर्नलिस्ट रहे अकबर होटल के कमरे में उनका इंटरव्यू लेते थे और उन्हें अपने बिस्तर और शराब ऑफर करते थे. एक महिला ने हार्वे विन्सिटन्स ऑफ द वर्ल्ड नाम से लिखे पोस्ट में कहा है कि अकबर गंदे फोन कॉल, टेक्स्ट, और असहज करने वाले कॉम्प्लिेंट्स में माहिर हैं.

पोस्ट में कहा गया था, ‘आप जानते हैं कि कैसे चुटकी काटी जाए. थपथपाया जाए, जकड़ा जाए और हमला किया जाए. आपके खिलाफ बोलने की अब भी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ज्यादातर युवा महिलाएं यह कीमत अदा नहीं कर सकतीं'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jan 2019,03:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT