Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना:नीतीश को कांग्रेस का ऑफर, शराबबंदी से साड़ियों की सेल बढ़ी

Qपटना:नीतीश को कांग्रेस का ऑफर, शराबबंदी से साड़ियों की सेल बढ़ी

पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बिहार की तमाम बड़ी खबरें एक जगह
i
बिहार की तमाम बड़ी खबरें एक जगह
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर केंद्र सरकार के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने रविवार को नीति आयोग की प्रबंध समिति की चौथी बैठक में कहा कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त होने से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के मिलने में आसानी और बढ़ोतरी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की हुई चौथी बैठक में नीतीश कुमार ने बिहार बंटवारे के बाद होने वाले वित्तीय नुकसान के लिए योजना आयोग के तहत एक विशेष कोष के गठन के प्रस्ताव को स्वीकार करने सहित विभिन्न मानव सूचकांकों के पैमाने पर बिहार की स्थिति से अवगत कराया.

बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड के तहत 12 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया था, लेकिन नीति आयोग ने सिर्फ 9597.92 करोड़ रुपये ही जारी किये हैं.

ऐसे में उन्होंने राज्य की जरूरतों को देखते हुए 1651.29 करोड़ तत्काल मुहैया कराये जाने की मांग की.

सोर्स- IANS

शराबबंदी के बाद बिहार में महंगी साड़ियों, शहद और चीज की बिक्री बढ़ी

बिहार में शराबबंदी की वजह से, साल के शुरुआती छह महीने में ही महंगी साड़ियों, शहद और चीज की बिक्री बढ़ गई है. नए अध्ययनों में पाया गया है कि मंहगी साड़ियों की बिक्री में 1751 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई हैं, जबकि शहद की खपत 380 प्रतिशत और चीज की 200 प्रतिशत तक बढ़ी है.

‘एशियाई विकास अनुसंधान संस्थान’ (एडीआरआई) और सरकारी वित्त पोषित ‘ज्ञान संस्थान विकास प्रबंधन संस्थान’ (डीएमआई) द्वारा किए इन अध्ययनों में यह भी पाया गया कि 19 प्रतिशत परिवारों ने उन पैसों से नई संपत्ति ली, जिसे वे पहले शराब पर खर्च किया करते थे.

दोनों स्टडीज शराबबंदी के परिणामों का मूल्यांकन करने के लिए राज्य द्वारा कराए गए थे. अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू की गई थी. स्टडीज को इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट के साथ इस साल विधानसभा में पेश किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, दूध की बिक्री में 40 प्रतिशत , फ्लेवर्ड मिल्क की बिक्री में 28.4 प्रतिशत और लस्सी की बिक्री में 19.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

सोर्स- IANS

विशेष राज्य पर NDA को अल्टीमेटम दें नीतीश तो हम करेंगे समर्थन- मांझी

बिहार में एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि विशेष राज्य की मांग पर अगर वे एनडीए को 15 दिनों का अल्टीमेटम दे दें तो हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) उनका समर्थन करेगा.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाई है. इसी मौके को देखते हुए जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को बीजेपी को अल्टीमेटम देने की बात कही है.

मांझी मुजफ्फरपुर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होनें यह भी कहा कि नीतीश कभी ऐसा नहीं करेंगे. और अगर वो सच में चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले तो वो केंद्र सरकार को 15 दिन का समय दें.

सोर्स- न्यूज 18

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश को कांग्रेस का ऑफर, बीजेपी छोड़ें तो महागठबंधन में साथ पर होगा विचार

कांग्रेस ने कहा है कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें महागठबंधन में वापस लेने के लिए वह सहयोगी दलों के साथ विचार करेगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “अभी नीतीश कुमार फासीवादी बीजेपी के साथ हैं. हमें नहीं पता कि उनकी क्या मजबूरी है कि उनके साथ चले गए. दोनों का साथ बेमेल है.’’ यह पूछे जाने पर कि अगर नीतीश फिर से महागठबंधन में वापसी का मन बनाते हैं तो कांग्रेस का क्या रुख होगा तो उन्होंने कहा,

अगर ऐसी कोई संभावना बनती है तो हम अपने सहयोगी दलों के साथ बैठकर इस पर जरूर चर्चा करेंगे.

कांग्रेस का यह बयान उस वक्त आया है जब हाल के दिनों में अगले लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल के संदर्भ में जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ विरोधाभासी बयान आये हैं जिस वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बिहार में कुछ स्थानों पर हुई सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देते हुए तेजस्वी ने हाल में कहा था कि अब नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं. वैसे, हाल के दिनों में बीजेपी और जेडीयू के बीच भी कुछ ऐसी बयानबाजी हुई है जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

सोर्स- हिंदुस्तान

बिहार में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार मामले में चार गिरफ्तार

नालंदा जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित रुप से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में सभी चार आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि रविवार देर शाम जिले में सारमेरा थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव में चारों आरोपियों ने 14 साल की लड़की से एक सुनसान इमारत में कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया था. उन्होंने कहा , ‘‘सभी चार आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. उनके नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं. ''

उन्होंने बताया कि मां की डांट सुनने के बाद लड़की अपने चाचा के घर जाने के लिए बस पकड़ने जा रही थी तब उसके साथ यह वारदात हुई. जान-पहचान का एक व्यक्ति बस स्टैंड में उससे मिला. वह उसे बातों में फंसाकर अपने साथ ले गया और रास्ते में तीन और दोस्तों को भी साथ ले लिया. चारों उसे एक सुनसान इमारत में ले गये और उससे कथित तौर पर बलात्कार किया.

उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया. लड़की ने परिवारवालों को आपबीती बतायी, जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस तत्काल हरकत में आयी और उसने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सोर्स- भाषा

Q लखनऊ: यूपी में देर से आएगा मानसून, डॉ कफील का BJP पर आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT