भाई पर हमले के पीछे BJP सांसद की साजिश: डॉ कफील खान
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है. डॉ कफील का कहना है कि हाल ही में उनके भाई काशिफ जमील पर गोली चलाने के पीछे कमलेश का ही हाथ है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की है.
डॉ कफील खान ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नागलिया ने उनके भाई को मरवाने के लिए शूटर हायर किए थे. कफील ने आगे कहा, "कमलेश पासवान की मेरे भाई से कोई सीधी दुश्मनी नहीं है. दरअसल, इन दोनों ने फरवरी में मेरे चाचा की जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस मामले की एफआईआर भी दर्ज है.”
पीसीएस कैंडिडेट्स के साथ योगी सरकार ने की वादाखिलाफी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पीसीएस 2017 के लिए कैंडिडेट्स को पूरे एक महीने की भी तैयारी का समय नहीं दिया जाना उनके साथ अन्याय है. प्रदेश सरकार को इसकी तारीख बढ़ानी चाहिए. ये युवाओं के भविष्य का सवाल है.
उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़वाने के लिए कैंडिडेट्स दिल्ली-लखनऊ का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन लगता है सरकारें इतवार मना रही हैं. जिस परीक्षा से भविष्य के अधिकारी चुने जाने हैं उसके प्रति ऐसी संवेदनहीनता दर्शाती है कि युवाओं के खिलाफ भी सत्ता अहंकार दिखा रही है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों से वादाखिलाफी की है. 8 जून को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के बाद 15 दिन के भीतर मुख्य परीक्षा कराए जाने का फैसला छात्र विरोधी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भविष्य में सभी परीक्षाएं नए पैटर्न से कराने जा रहा है. ऐसे में लंबे समय से तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये अंतिम अवसर है.
यूपी में मानसून में हुई देरी, अगले हफ्ते हो सकती है बारिश
इस साल सामान्य गति से आ रहा मानसून अब यूपी में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 20 से 27 जून के बीच मानसून आ सकता है. पिछले साल ये तारीख 15 से 17 जून के बीच थी. राज्य में पिछले कुछ सालों से मानसून देरी से ही आ रहा है. पिछले साल भी मानसून 22 से 27 जून के बीच आया था.
पूरे राज्य में उमस भरी और चिपचिपी गर्मी से हाल-बेहाल है. लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि रविवार को राज्य में कुछ कुछ जगहों पर प्री मॉनसून की हल्की बारिश देखने को मिली है.
(सोर्स: हिंदुस्तान)
रेल, सड़क हादसों में घायल की मदद करेगा 'हेल्प मी डियर' ऐप
उत्तर प्रदेश के साथ साथ देशभर में आए दिन होने वाले रेल हादसों और सड़क हादसों में घायल हुए यात्रियों की पहचान करने के मकसद से डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मोबाइल ऐप 'हेल्प मी डियर' डेवलप किया है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों की पहचान इस ऐप की मदद से आसानी से की जा सकेगी. सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस ऐप की तारीफ की.
लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. विनोद कुमार आर्य ने ऐप 'हेल्प मी डियर' को तैयार किया है औऱ इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
इस ऐप पर पीड़ित व्यक्ति की फोटो अपलोड करनी होती है. इस ऐप को इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति फोटो से संबंधित व्यक्ति को पहचान लेगा. पहचानकर्ता को ऐप के जरिये यह जानकारी मिल जाएगी कि पीड़ित की फोटो कब और कहां अपलोड की गई है. इस तरह वह आसानी से संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सकता है.
12 साल से फरार एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मुरादाबाद और अमरोहा जीआरपी पुलिस ने कस्टडी से 12 सालों से लगातार फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश हरपाल उर्फ हरि मंडल को अमरोहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से रविवार को गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, साल 2006 में हरपाल और राकेश शर्मा के खिलाफ सैदनगली अमरोहा जिले में एनएसए की कार्रवाई की गई थी. इन्हें जिला कारागार मुरादाबाद में रखा गया था. दोनों को 12 सितंबर 2006 को एनएसए की पेशी के लिए अमरोहा में पेश किया गया था.
13 सितंबर को पेशी के बाद इन्हें दून एक्सप्रेस से वापस ले जाया जा रहा था. वापस लाए जाने के दौरान रेलवे स्टेशन कटघर आउटर रामगंगा नदी के पुल पर पहुंचने पर दोनों बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए थे. कुछ समय बाद राकेश कुमार शर्मा को मुरादाबाद जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया था.
लेकिन पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी हरपाल की गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी तो अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ ने इस पर एक लाख का इनाम रखा था था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)