advertisement
एनडीए से अलग हुई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. हिन्दी भाषी तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद उन्होंने यह बात कही.
दो दिन पहले बीजेपी से नाता तोड़ चुके कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कैबिनेट का रबड़ स्टाम्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पिछड़े वर्गों को धोखा और बिहार को सिर्फ जुमले दे रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने एनडीए से गठबंधन क्यों तोड़ा, उन्होंने कहा, "मैं विकास के एजेंडे पर एनडीए में शामिल हुआ था, लेकिन कुछ साल से मैंने महसूस कि कि सरकार बनाने के बाद वे अपने एजेंडे के विकास पर काम कर रहे थे, जो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का एजेंडा था."
बिहार के सिवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को मुज़फ्फरपुर की एक विशेष अदालत के सामने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया.
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार की अदालत में शहाबुद्दीन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. शहाबुद्दीन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि मुज़फ्फरपुर जेल में इस मामले में बंद रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, ऋषू कुमार जयसवाल, सोनू कुमार गुप्ता और सोनू कुमार सोनी की बुधवार को अदालत में पेशी हुई. इस मामले के दो अन्य आरोपियों भागलपुर जेल में बंद अजुहरूद्दीन बेग और मुजफ्फरपुर जेल में बंद विजय कुमार गुप्ता के अस्वस्थ होने के कारण उनकी अदालत के समक्ष पेशी नहीं हो सकी.
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 दिसम्बर तय की है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि क्या वह फिर से पलटी मारने की सोच रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में दिये उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है. तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि उनकी इस बयान के बारे में अब क्या राय है.
तेजस्वी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महागठबंधन में शामिल आरजेडी और कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर प्रदेश में एनडीए की नई सरकार बना लेने पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था, ‘मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है.' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूं, इस बारे में अब उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी.''
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और एलजेडी के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन बनेगा और इसमें बीएसपी और एसपी भी शामिल होंगी.
यादव ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार घोषित प्रधानमंत्री के बगैर चुनाव लड़े गये और जीत के बाद प्रधानमंत्री का चुनाव किया गया. पूरा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एक है. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जनविरोधी नीतियों और झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए नेता का चुनाव करेंगे.
CBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में चार्जशीट तैयार है लेकिन जांच एजेंसी अभी चर्चा कर रही है कि पूरे मामले में एक ही चार्जशीट दाखिल की जाये या फिर प्रत्येक पीड़ित के मामले में अलग अलग चार्जशीट हो.
जस्टिस मदन बी लोकूर, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ को जांच ब्यूरो ने इस संबंध में चर्चा के बारे में बताया क्योंकि इसमें कुछ अलग पीड़ित और गवाह भी हैं. जांच एजेन्सी ने कहा कि वह इस बारे में जल्द ही फैसला लेगी.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों का कथित बलात्कार और यौन शोषण किये जाने का तथ्य बिहार सरकार को सौंपी गयी टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट से सामने आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)