Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कहीं लाठी-कहीं थप्पड़, बिहार से हरियाणा तक छात्रों,कर्मचारियों पर पुलिसिया एक्शन

कहीं लाठी-कहीं थप्पड़, बिहार से हरियाणा तक छात्रों,कर्मचारियों पर पुलिसिया एक्शन

Patna में हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठियां बरसाते खुद पटना के एडीएम केके सिंह नजर आए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कहीं लाठी-कहीं थप्पड़, बिहार से हरियाणा तक छात्रों,कर्मचारियों पर पुलिसिया एक्शन</p></div>
i

कहीं लाठी-कहीं थप्पड़, बिहार से हरियाणा तक छात्रों,कर्मचारियों पर पुलिसिया एक्शन

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

पहले तो नौकरी के लिए भर्तियां निकलती नहीं, निकलीं भी तो सालों बाद तक चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती और जब वही अभ्यर्थी अपनी मांगों के साथ विरोध करते हुए सड़क पर उतरते हैं तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता है. बिहार, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली- चारों ही राज्य से सोमवार, 22 अगस्त को विरोधरत छात्रों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर पुलिसिया एक्शन की तस्वीरें सामने आईं.

पटना, बिहार

बिहार की राजधानी पटना में आज सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर गुस्साए सैंकड़ों छात्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. चुनाव के वक्त नौकरियों के मुद्दे पर जोर देने वाले तेजस्वी यादव देर से ही सही सरकार में आए हैं लेकिन इस नयी सरकार में भी युवाओं की स्थिति बदलती नहीं दिख रही है.

पटना से प्रदर्शन के दौरान एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई, जिसमें एक छात्र हाथ में तिरंगा लिए हुए है और उसपर खुद पटना के एडीएम केके सिंह लाठियां बरसा रहे हैं. प्रदर्शनकारी को एडीएम ने उसी हाथ पर डंडे से मारा जहां उसने तिरंगा थामा हुआ था.

हालांकि लाठी चार्ज को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सख्ती दिखाई है. उन्होंने इस संबंध में पटना DM से बात की. जिसके बाद DM ने Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जयपुर, राजस्थान 

जयपुर में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र और पुलिस आमने-सामने हो गयी. स्टूडेंट यूनियन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आरोप है कि इसके बाद छात्र भी पुलिस वालों से भिड़ गए. आरोप यहां तक लगा कि पुलिस ने एक निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थकों की गाड़ियों के कांच तोड़ दिए, कई छात्र के शरीर में कांच घुस गया.

इसके अलावा प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए ABVP के उम्मीदवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन के दौरान भी हंगामा हुआ. पुलिस ने कहा कि जब उसने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय और प्रशासनिक ब्लॉक में उनके समर्थकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की कोशिश की, तो छात्र अनियंत्रित हो गए और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.

यमुनानगर,हरियाणा 

हरियाणा के यमुनानगर में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने जब कर्मचारियों को आगे बढ़ने से रोका तो कर्मचारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

यमुनानगर में अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन और सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने इन कर्मचारियों को पहले ही अग्रसेन चौक पर रोक लिया.

पुलिस ने आगे जाने से मना किया तो मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने पुलिस बैरिकेट को लांघने की कोशिश की तभी पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया.

दिल्ली

दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अंदर ABVP से जुड़े कार्यकर्ताओं और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच झड़प हुई. यह झड़प JNU कैम्पस के स्कॉलरशिप सेक्शन में हुई है. मामला स्कॉलरशिप से जुड़ा था, जो पिछले दो साल से अटका हुआ है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार एबीवीपी के सदस्यों और परिसर के सुरक्षा गार्डों के बीच झड़पों के दौरान आधा दर्जन छात्र कथित तौर पर घायल हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Aug 2022,07:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT