Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना SSP ने PFI की तुलना RSS से की तो भड़की बीजेपी, मनोज झा बोले-क्या गलत बोला?

पटना SSP ने PFI की तुलना RSS से की तो भड़की बीजेपी, मनोज झा बोले-क्या गलत बोला?

BJP ने कहा- पटना के एसएसपी का बयान बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना और निंदा योग्य है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पटना SSP ने 'टेरर मॉड्यूल' की तुलना RSS से की,नाराज बीजेपी ने कहा-माफी मांगे</p></div>
i

पटना SSP ने 'टेरर मॉड्यूल' की तुलना RSS से की,नाराज बीजेपी ने कहा-माफी मांगे

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना RSS से करकर विवाद खड़ा कर दिया है. जिसको लेकर बीजेपी ने भी कड़ा ऐतराज जताया है और उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रही है.

बता दें कि एसएसपी ने एक पीसी के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की तुलना राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से करते हुए कहा था कि पकड़े गये लोग सीमी के कार्यकर्ता है, जिस तरह आरएसएस की शाखा में स्वयं सेवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, उसी तरह पकड़े गये लोगों को भी मस्जिद में प्रशिक्षण दिया जा रहा था. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने SSP के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा-

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने SSP के बयान का साथ देते हुए कहा-

SSP ने प्रशिक्षण में समानता की बात की है, आखिर RSS पर दो बार बैन क्यों लगा था. ये तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है. आखिर क्यों SSP पर एक्शन लेने की बात हो रही है.

SSP को नोटिस

बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पटना एसएसपी को पुलिस मुख्यालय ने नोटिस जारी किया है,. एडीजी मुख्यालय ने विवादित बयान पर 48 घंटे जवाब मांगा है.

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

बता दें कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर थे, उससे पहले पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा है और दूसरा पटना के गांधी में हुए बम धमाके का आरोपी मंजर का भाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पटना के एसएसपी का बयान बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना और निंदा योग्य है, आरएसएस एक प्रामाणिक राष्ट्रवादी संगठन है, देश के उत्थान के लिए RSS के कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन लगा दिया, ऐसे संगठन की तुलना PFI से करना जो देश को तोड़ने में लगा. ये बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी ट्टिटर के जरिए SSP पर हमला बोला है,

JDU ने क्या कहा-

SSP के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये विषय राजनीति का नहीं है, उनको सजा देनी है या माफ करना है उसके आधार पर जिसको एक्शन लेना वो लेगा.

वहीं बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर भी उतर आए हैं, बिहार के कुछ इलाकों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग SSP की बर्खास्तगी की मांग करते हुए पोस्टर जला रहे हैं. इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर SSP को हटाया नहीं गया तो वो आंदोलन करेंगे.

क्या था बयान?

आरोपी कट्टर बनाने के लिए कार्यशील थे. जैसे आरएसएस में शाखा लगाकर लाठी की ट्रेनिंग देती है उसी तरह ये शारीरिक ट्रेनिंग दे रहे थे. इसी के साथ वे युवाओं को अपने एजेंडे के मुताबिक ब्रेनवॉश कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jul 2022,02:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT