advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बिल एंड मिलेंडा गेट्स फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित किया. लेकिन उनके साथ एक और भारतीय को इस फाउंडेशन ने अवॉर्ड दिया. राजस्थान की रहने वाली पायल जांगिड को फाउंडेशन ने चेंज मेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया.
पायल को न्यूयॉर्क में बिल एंड मिलेंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से अवॉर्ड मिलने पर नोबेल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने खुशी जताई. उन्होंने पायल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया. पायल को अवॉर्ड मिलने के दौरान वो भी न्यूयॉर्क में मौजूद थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
"सुमेधा जी और मुझे हमारी बेटी पायल को न्यूयॉर्क में बिल एंड मिलेंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से दिए गए अवॉर्ड पाते देख काफी गर्व हो रहा है. उसने अपनी शादी से इनकार कर दिया और उसके पूरे गांव को बाल विवाह और बाल मजदूरी से मुक्त किया."
पायल जांगिड राजस्थान के एक गांव की रहने वाली है. उसके घरवालों ने बचपन में ही उसकी शादी करानी चाही. सब कुछ तय हो गया था, लेकिन पायल ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. अपने परिवार से बगावत के बाद पायल ने ठान लिया कि वो बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी. इसके बाद उसने अपने आस-पास के गांवों में जाकर ये मुहिम चलाई. पायल की मुहिम का असर राजस्थान के कई इलाकों में देखा गया.
पीएम मोदी भी अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं. पायल के साथ पीएम मोदी को भी अवॉर्ड दिया गया. पीएम ने इस मौके पर कहा -
“महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है. ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)