Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Pak मैच: कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती का PM मोदी को पत्र

Ind vs Pak मैच: कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती का PM मोदी को पत्र

महबूबा मुफ्ती का नरेन्द्र मोदी को पत्र, आगरा में गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का केस लगाना ठीक नहीं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>महबूबा मुफ्ती&nbsp;</p></div>
i

महबूबा मुफ्ती 

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (Peoples Democratic Party) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाने के लिए आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी के संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

नरेन्द्र मोदी के लिए लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मैं आपसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं ताकि इन युवाओं का भविष्य नष्ट न हो.
मैं आपको जम्मू और कश्मीर की खतरनाक स्थिति के बारे में बहुत निराश और चिंतित होकर ये लिख रही हूं. यह बात बहुत समय पहले की नहीं है जब दिल्ली की सर्वदलीय बैठक के दौरान आपने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच की ‘दिल की दूरी’ हटाने की बात कही थी.
महबूबा मुफ्ती, अध्यक्ष, पीडीपी

'हम अच्छी पॉलिसी का इंतजार कर रहे थे'

उन्होंने लिखा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेष रूप से युवाओं के लिए अच्छी पॉलिसी का इंतजार कर रहे थे, जबकि छापेमारी, गिरफ्तारी, हत्याओं का सिलसिला बेरोकटोक जारी है. दमन का स्तर और राज्य की असहिष्णुता एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई है.

ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि हाल ही में गृह मंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा सार्थक सिद्ध होगी, इसके बजाय जो हुआ वह चौंकाने वाला और चिंताजनक था. भारत और पाकिस्तान के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच था, जो लगातार लॉकडाउन, इंटरनेट गैग और आवाजाही पर प्रतिबंध से परेशान लोगों के लिए मनोरंजन का एक स्रोत था.

लेकिन इस मैच के बाद युवाओं पर सिर्फ इसलिए UAPA लगाया गया कि वो पाकिस्तान की जीत पर खुश थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारे युवा एमबीबीएस जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं और उन पर एंटी-टेरर लॉ लगा दिया गया है. आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. यह कॉलेज के ये मानने के बाद भी हुआ कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि का हिस्सा नहीं थे, जिसे राष्ट्रविरोधी माना जा सकता है.

राजनीतिक दल और उनकी किस्मत समय के साथ घटती-बढ़ती रहेगी, लेकिन जो सबसे ज्यादा मायने रखता है, वह एक बेहतर भविष्य की भावी पीढ़ी है. खासकर जब जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य की बात आती है, जो बार-बार विश्वासघात और पिछले दर्दों के इतिहास में डूबा हुआ है. सरकार को उनके सपनों और लक्ष्यों से जुड़ना चाहिए.
महबूबा मुफ्ती, अध्यक्ष, पीडीपी

इस मामले में पत्र लिखने से पहले महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने यूपी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कोहली और रिजवान के साथ बातचीत की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर करने वाले कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों? कुछ लोग तो ऐसे नारे भी लगाते रहे हैं कि देश के गद्दारों को, गोली मारो...कोई भी यह नहीं भुला सकता कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने के बाद मिठाइयां बांटकर कितने लोगों ने जश्न मनाया था. विराट कोहली की तरह इसे भी समझें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी टीम को जात की बधाई दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT