ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Pak मैचः जश्न मनाने वालों पर योगी सख्त, महबूबा बोलीं- इतना गुस्सा क्यों?

भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर आगरा के एक कॉलेज से तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत पर जश्न मनाने का विवाद थमता नहीं दिख रहा है. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में महिला टीचर की गिरफ्तारी के बाद यूपी में भी कश्मीर (Kashmir) के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. इन छात्रों के अलावा उत्तर प्रदेश में कुल 7 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi aadityanath) सख्त हो गए हैं और आरोपियों पर देशद्रोह के तहत मुकदमे दर्ज किये गये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश (UP) में सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिये गये हैं कि जहां भी कुछ देश के खिलाफ घटित होता है, तुरंत देशद्रोह (treason) की धाराओं में कार्रवाई की जाये.

पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने यूपी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि, 'पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों? कुछ लोग तो ऐसे नारे भी लगा रहे हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो...कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद मिठाइयां बांटकर कितने लोगों ने जश्न मनाया था. विराट कोहली की तरह इसे सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी टीम को बधाई दी.'

उन्होंने इस ट्वीट में विराट कोहली (Virat kohli) की एक तस्वीर डाली है जिसमें वो मोहम्मद रिजवान (Mhammad Rizwan) से बात करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट पर हरियाणा बीजेपी सरकार में गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने ट्वीट किया कि, पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़े वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता. संभल कर रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 7 लोगों पर केस दर्ज

बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने कुल 7 लोगों पर देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया है. इनमें 3 आगरा में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र हैं, 3 लोगों पर बरेली में केस दर्ज किया गया है और एक शख्स को लखनऊ में नामजद किया गया है. इन सभी पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी छात्रों को अदालत में पीटा

आगरा से गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरी छात्रों के साथ अदालत में पेशी के दौरान मारपीट की गई. न्यू आगरा धाना क्षेत्र के दीवानी परिसर में पुलिस की मौजूदगी में कश्मीरी छात्रों के साथ ये मारपीट हुई है. मारपीट करने वाले लोग इतने गुस्से में थे कि वो बाद में जीप के पीछे भी भागते दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा में कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश के आगरा में जिस राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है वहां अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई हैं. कॉलेज प्रशासन का कहना है कैंपस में कोई देशविरोधी नारे नहीं लगे हैं, और प्रशासन बाहरी तत्वों द्वारा कॉलेज कैंपस में उत्पात मचाए जाने से भी नाराज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×