advertisement
पेटीएम ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल भुगतान में बड़े पैमाने पर उछाल आया है, क्योंकि कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं और वह घर से बाहर निकलने और करेंसी को छूने से बच रहे हैं.
पेटीएम के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,
बयान में कहा गया है, "फ्यूल स्टेशन और एक-दूसरे के बीच पेमेंट जैसे दोहराए जाने वाले लेनदेन में भारी उछाल आया है. करेंसी के बजाय ज्यादा लोग पेटीएम को महत्व दे रहे हैं, इसलिए ऑफलाइन भुगतान में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है."
इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट के अनुसार, कई डिजिटल पेमेंट कंपनियों के लेन-देन में गिरावट देखी गई है, क्योंकि देश में पिछले एक महीने में पेटीएम ने ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है.
नोएडा हेड क्वार्टर वाली डिजिटल पेमेंट फर्म ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन, किराने और दूसरे जरूरी सामान की डिलीवरी के लिए डिजिटल पेमेंट सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि लोग करेंसी को छूने से बचें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की हैं. गाइडलाइन में कहा गया है कि सामान्य लोग पीड़ितों से दूर रहें और किसी भी ऐसी वस्तु को ना छुएं, जिससे कोरानावायरस या किसी दूसरे तरह का वायरस फैलने की आशंका हो.
इस बीच कई विशेषज्ञों ने भी कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए करेंसी लेन-देन से जितना संभव हो, बचें. डब्ल्यूएचओ ने कॉन्टैक्टलेस पमेंट की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: महामारी के वक्त विरोध प्रदर्शन: कोरोना से कैसे लड़ेगा शाहीन बाग?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)