Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'चुनाव खत्म,चपत चालू', पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम बढ़ने पर विपक्ष का सरकार पर हमला

'चुनाव खत्म,चपत चालू', पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम बढ़ने पर विपक्ष का सरकार पर हमला

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो : क्विंट हिंदी)</p></div>
i
null

(फोटो : क्विंट हिंदी)

advertisement

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही घरेलू रसोई गैस LPG सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है. लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए आज राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की कोशिश की और विरोध जताया. कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद राज्यसभा को मंगलवार दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

'चुनाव खत्म, चपत चालू'

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने के बाद बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में विपक्ष का कहना है कि पांच राज्यों के चुनाव की वजह से सरकार ने दाम बढ़ने नहीं दिया लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ तेल से लेकर गैस के दाम बढ़ने लगे. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि चुनाव खत्म, चपत चालू.

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए 'बधाई' दी है. उन्होंने कहा,

हमारी पार्टी की ओर से 267 का नोटिस पहले ही दिया गया था, जिसे हम सदन में उठा रहे थे तब अध्यक्ष ने कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. जो भी आवश्यक चीजे हैं उसकी कीमत बढ़ा दी गई है. देश के अधिकांश हिस्सों में ₹1000 प्रति एलपीजी सिलेंडर के अपने 'लक्ष्य' को प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी जी को बधाई. अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी दैनिक 'विकास' होगा. मोदी सरकार के तहत एकमात्र सस्ती चीजें सांप्रदायिकता और नफरत हैं. बाकी सब महंगा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार फिर एक बार जो उनकी गरीबों के खिलाफ नीति है वो उन्होंने जाहिर कर दी है. आज जनता से वो 10,000 करोड़ रुपए अपने जेब में डाल रहे हैं. हर वे एक्साइज ड्युटी भी बढ़ा रहे हैं.

'महंगाई की महामारी के बारे में PM से पूछिए, तो कहेंगे थाली बजाओ'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए नाराजगी जाहिर की है. राहुल ने कहा,

गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है. अब सरकार लगातार कीमतों का ‘Vikas’ करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao.

'अखिलेश यादव ने कहा था चुनाव बाद बढ़ेंगे दाम'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को दिया बीजेपी सरकार ने महंगाई का एक और उपहार दिया है. लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हजार रुपए के पास और पटना में हजार के पार हो गया है.

वहीं समाजवादी पार्टी की नेता और राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने भी पेट्रोल की कीमत पर अपने बयान में कहा,

ये सरकार इसी तरह करती है, अखिलेश यादव ने अपने चुनावी कैंपेन में बार-बार ये ही कहा कि आप लोग सतर्क हो जाएं दाम चुनाव के बाद बढ़ने वाले हैं. इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जीताकर लाया, जनता तो नहीं लाई होगी.

सीताराम येचुरी बोले- अमानवीय क्रूरता

बढ़ती तेल की कीमतों पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के नेता सीताराम येचुरी ने भी नाराजगी जाहिर की. सीताराम येचुरी ने कहा, "मोदी सरकार का लोगों पर क्रूर अत्याचार कर रही है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. व्यापक मुद्रास्फीति के प्रभाव से सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें पहले से ही बढ़ जाएंगी. अमानवीय क्रूरता. तुरंत सेंट्रल सेस और सरचार्ज वापस लें."

बता दें कि पेट्रोल और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में अब 14.2 किलो का सिलेंडर 949.50 रुपये का हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2022,02:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT