Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Petrol Diesel Price: दिल्ली से मुंबई तक महंगा हुआ तेल, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Petrol Diesel Price: दिल्ली से मुंबई तक महंगा हुआ तेल, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़ी, अब 96.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है डीजल.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम</p></div>
i

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

फोटो- क्वींट

advertisement

देशभर में महंगाई से परेशान आम आदमी को राहत मिलने के आसार कहीं नजर नहीं आ रहे. दिल्ली में एक ओर भारी बारिश के बाद सब्जियों के दाम बढ़े तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम तो लगातार बढ़ ही रहे हैं.

कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल दोनों ही 100 रुपए के पार जा चुके हैं. दिल्ली में डीजल के दाम में एक फिर बढ़ोत्तरी हुई. पिछले हफ्ते से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 107.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल 96.32 रुपए प्रति लिटर बिक रहा है. एक दिन पहले राजधानी में डीजल की कीमत 95.97 रुपए प्रति लीटर थी जिसमें आज इजाफा हुआ है.

बात मुंबई शहर की करें तो यहां पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 104.38 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 108.11 रुपए प्रति लीटर है और 99.43 रुपए प्रति लीटर. इसके अलावा दक्षिण के राज्यों को भी राहत नहीं है. चेन्नई में पेट्रोल 104.52 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 100.59 रुपए प्रति लीटर है.

बता दें कि राज्य भी अपनी तरफ से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलते हैं जिसकी वजह से हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर होता है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से ज्यादा हो चुकी है. इनमें से मुंबई शहर में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

महंगे होते पेट्रोल और डीजल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 14 से 29 नवंबर तक देशभर में आंदोलन करेगी.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि, "हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं, हम14 नवंबर से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे."

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में 'पदयात्रा' निकालने जैसे कार्यक्रम करेंगे. शनिवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि "यह सरकार का लालच है जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. इसलिए आरबीआई का कहना है कि तेल की कीमतों को कम करना चाहिए".

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच नेताओं के अटपटे बयान भी आते रहते हैं. अभी असम के बीजेपी अध्यक्ष भावेश कलिता ने कहा था कि "जब पेट्रोल 200 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा तब हम सरकार से सिफारिश करेंगे कि लोगों को टू व्हीलर पर भी ट्रिपलिंग कर जाने दें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम तीन सीट वाली बाइक बनवा देंगे".

वहीं उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल के महंगे होने की बात ही मानने से इनकार कर दिया. साथ ही यह भी कहने लगे कि केंद्र कई चीजें मुफ्त में भी दे रहा है.

फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी आएगी ऐसी संभावना कहीं नजर नहीं आ रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT