Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर, योगी के मंत्री बोले- बहुत कम है अभी रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर, योगी के मंत्री बोले- बहुत कम है अभी रेट

आजादी के अमृत महोत्स्व में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर बीजेपी मंत्री ने दिया विवादित बयान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पेट्रोल-डीजल के दाम</p></div>
i

पेट्रोल-डीजल के दाम

फोटो: वीडियो ग्रैब

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया है.

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा के देश में मुट्ठी भर लोग ही कार चलते है और देश के 95 % लोगों को पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं है.

मंत्री जी ने आगे कहा की

अगर प्रत्येक व्यक्ति की आमदनी आय के हिसाब से तुलना करेंगे तो प्रदेश और देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम है

यह कोई पहले बीजेपी (BJP) नेता नहीं है जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है बीजेपी नेताओ ने इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम बताकर महंगाई की मार झेल रही जनता के जख्मो पर नमक छिड़का गया है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बीजेपी नेताओ ने कुछ विवादित बयान

इससे पहले मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता प्रधुमन सिंह तोमर ने कहा थी पेट्रोल डीजल की जरुरत किसे है हम खुद साइकिल चलाते है और आप लोगों को भी साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए बोल रहे है. उन्होंने कहा यह आपको स्वस्थ्य और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.

बिहार से बीजेपी नेता और मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा था की पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों से आम जनता को कम फर्क पड़ेगा, क्योंकि आम जनता तो ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने पेट्रोल-डीजल की बड़ी कीमतों पर मीडिया को जवाब देते कहा था की

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, पेट्रोल की कीमत कम हो गई है और इसका एक हिस्सा यहा बढ़ गया है. इसमें तर्क की कोई जरूरत नहीं है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत नीचे जाती है तो इसका एक हिस्सा यहां ऊपर जाता है. हालांकि थोड़ी वृद्धि हुई है, कुल मिलाकर कीमतों में कमी आई है. साथ ही कोई पैसा घर नहीं ले जा रहा है.
वी मुरलीधरन

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था की सरकार की कोरोना से सम्बंधित कई योजनाएं जारी है, जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था की वह कांग्रेस शासित प्रदेशों में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम क्यों नहीं करा देते.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने के विकल्प का सुझाव दिया था.

सिर्फ बीजेपी के नेता ही नहीं बल्कि बीजेपी के कट्टर समर्थक भी पेट्रोल-डीजल की बड़ी कीमतों पर बेतुके बयान देते नजर आती है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत तमाम बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत सौ रूपए प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Oct 2021,07:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT