advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया है.
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा के देश में मुट्ठी भर लोग ही कार चलते है और देश के 95 % लोगों को पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं है.
मंत्री जी ने आगे कहा की
यह कोई पहले बीजेपी (BJP) नेता नहीं है जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है बीजेपी नेताओ ने इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम बताकर महंगाई की मार झेल रही जनता के जख्मो पर नमक छिड़का गया है.
इससे पहले मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता प्रधुमन सिंह तोमर ने कहा थी पेट्रोल डीजल की जरुरत किसे है हम खुद साइकिल चलाते है और आप लोगों को भी साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए बोल रहे है. उन्होंने कहा यह आपको स्वस्थ्य और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.
बिहार से बीजेपी नेता और मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा था की पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों से आम जनता को कम फर्क पड़ेगा, क्योंकि आम जनता तो ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती है.
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने पेट्रोल-डीजल की बड़ी कीमतों पर मीडिया को जवाब देते कहा था की
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था की सरकार की कोरोना से सम्बंधित कई योजनाएं जारी है, जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था की वह कांग्रेस शासित प्रदेशों में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम क्यों नहीं करा देते.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने के विकल्प का सुझाव दिया था.
सिर्फ बीजेपी के नेता ही नहीं बल्कि बीजेपी के कट्टर समर्थक भी पेट्रोल-डीजल की बड़ी कीमतों पर बेतुके बयान देते नजर आती है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत तमाम बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत सौ रूपए प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)