Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, LPG सिलेंडर का रेट भी 25 रुपये बढा

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, LPG सिलेंडर का रेट भी 25 रुपये बढा

दिल्ली में पेट्रोल 86.65 पैसे और डीजल 76.83 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पेट्रोल-डीजल और होंगे महंगे
i
पेट्रोल-डीजल और होंगे महंगे
( फोटो : istock)

advertisement

पेट्रोल और डीजल के दाम में 1 सप्ताह बाद गुरुवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई. पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल 86.65 पैसे और डीजल 76.83 पैसे प्रति लीटर हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है.

पेट्रोल का भाव दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 32 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है, वहीं डीजल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं.

आम बजट 2021-22 में पेट्रोल और डीजल पर नये उपकर लगाए जाने पर हालांकि दाम नहीं बढे थे, मगर अब कच्चे तेल में तेजी से बढने लगे हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है. ब्रेंट का दाम 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर की दर से कृषि और बुनियादी ढांचा विकास उपकर (एआईडीसी) लगाने का ऐलान किया.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव गुरुवार को बढ़कर क्रमश: 86.65 रुपये, 88.01 रुपये, 93.20 रुपये और 89.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 76.83 रुपये, 80.41 रुपये, 83.67 रुपये और 82.04 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को बीते सत्र से 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 58.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में कैसे आई नए मामलों की संख्या में बड़ी गिरावट?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT