Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गलवान में जो हुआ वो चीन की प्लानिंग, वो जिम्मेदार है: विदेश मंत्री

गलवान में जो हुआ वो चीन की प्लानिंग, वो जिम्मेदार है: विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने चीन के समक्ष अपना सख्त लहजे में विरोध दर्ज कराया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(Photo: Altered by Arnica Kala / The Quint)
i
null
(Photo: Altered by Arnica Kala / The Quint)

advertisement

भारत और चीन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने पिछले दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को लेकर 17 जून को बातचीत की है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच फोन पर बात बातचीत हुई है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री को बताया है कि 'चीनी पक्ष ने पहले से नियोजित एक्शन लिया जो कि हिंसा और क्षति का कारण है.'

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच जो हिंसक झड़प हुई है, विदेश मंत्री ने चीन के समक्ष अपना सख्त लहजे में विरोध दर्ज कराया है

भारतीय विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री को याद दिलाया कि 6 जून को सीनियर मिलिट्री कमांडर के बीच LAC पर डीएस्कलेशन को लेकर सहमति तय हुई थी. ग्राउंड कमांडर नियमित तौर पर पिछले हफ्ते इस सहमति को लागू करने के लिए मिल रहे थे. लेकिन चीनी पक्ष ने पहले से नियोजित एक्शन लिया जो कि हिंसा और क्षति का कारण है.

विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि ये ऐतिहासिक है और इसका भारत और चीन के रिश्तों पर गंभीर असर होगा. इस वक्त की जरूरत है कि चीनी पक्ष अपने उठाए कदम का फिर से आकलन करे और जरूरी कदम उठाए. दोनों पक्षों को गंभीरता से उस सहमति का पालन करना चाहिए जो दोनों देशों के सीनियर कमांडर्स ने मिलकर तय की थी. उनको LAC का सम्मान करना चाहिए और कोई एकतरफा कदम नहीं उठाना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि इस परिस्थिति को जिम्मेदारी के साथ हैंडल किया जाएगा और दोनों पक्ष 6 जून को जो तय हुआ था उसका पालन करेंगे. दोनों पक्ष मामले को और बढ़ाने वाला कोई कदम नहीं उठाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT