15-16 जून की रात LAC पर हुए झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन की सेना को भी काफी नुकसान हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बिहार के शहीदों को सीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी
गलवान में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए बिहार के जवानों को सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी. बिहार सरकार की तरफ से शहीदों के परिवार को 36 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
भारत-चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत छह घंटे बाद खत्म: रिपोर्ट
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत-चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत छह घंटे से ज्यादा समय के बाद खत्म हो गई है. गलवान घाटी में हुई झड़प में हिस्सा लेने वाले सभी जवानों की गिनती हुई है और कोई लापता नहीं है.
गलवान में जान गंवाने वाले 5 सैनिकों का पार्थिव शरीर पटना लाया गया
गलवान घाटी में जान गंवाने वाले 5 सैनिकों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. पांच सैनिकों में पटना के हवलदार सुनील कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार और सहरसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं.
कोलकाता में लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.