Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्‍वीरों में भारत: नागा साधुओं से लेकर कोहली ब्रिगेड तक का हाल

तस्‍वीरों में भारत: नागा साधुओं से लेकर कोहली ब्रिगेड तक का हाल

तस्वीरों में देखे इस हफ्ते की बड़ी घटनाओं के बारे में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बर्फ से ढके रास्ते पर चलते बच्चे (बुधवार, 2 जनवरी).
i
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बर्फ से ढके रास्ते पर चलते बच्चे (बुधवार, 2 जनवरी).
(फोटो: PTI)

advertisement

सुर्खियों और खबरों से अलग, क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है इस हफ्ते भारत की बड़ी घटनाओं की तस्वीरें. ये तस्वीरें 29 दिसंबर 2018 से 4 जनवरी 2019 के बीच की हैं.

मंगलवार, 1 जनवरी को अहमदाबाद में एक चर्च के बाहर लोग नए साल का स्वागत करते हुए गुब्बारे उड़ाते दिखे.(फोटो: PTI)
बुधवार, 2 जनवरी को इलाहाबाद में कुंभ 2019 में पेशवाई शोभायात्रा के दौरान श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के साधु(फोटो: PTI)
शनिवार, 29 दिसंबर, 2018 को बिहार के बोधगया में भूटान के बौद्ध भिक्षु ‘ब्लैक हैट डांस’ करते हुए. इस नृत्य के साथ ये मान्यता जुड़ी हुई है कि इसे करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.(फोटो: PTI)
रविवार, 30 दिसंबर को कोलकाता में LGBT समुदाय के लोग ‘रेनबो प्राइड वॉक’ के दौरान किन्नरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हुए.(फोटो: PTI)
रविवार, 30 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत के कप्तान विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर 2018-19 ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के 5वें दिन के खेल के लिए मैदान में जाते हुए. ये मैच भारत ने जीत कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई.(फोटो:AP/ असांका ब्रेंडन रत्नायके)
गुरु गोविंद सिंह की जयंती के लिए देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. कई जगहों पर सिखों ने अपने गुरु के जन्म दिवस के लिए धार्मिक जुलूस निकाले.(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मंगलवार, 1 जनवरी को कोलकाता में मशहूर फिल्म डायरेक्टर मृणाल सेन की अंतिम यात्रा में हिस्सा लेते लोग. सेन ने अपनी फिल्म ‘भुवन शोमे’ से भारतीय सिनेमा में एक नई धारा को जन्म दिया था. (फोटो: PTI/स्वप्‍न महापात्रा)
मंगलवार, 1 जनवरी को नई दिल्ली में एक शख्स बस के इंतजार में धुंध से ढकी सड़क पर खड़ा है. राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है.फोटो:AP/मनीष स्वरूप)
3 जनवरी को केरल में अयप्पा धर्म संरक्षण समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले को चप्पलों से मारा. 1 जनवरी को 2 महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के बाद विरोध शुरू हुआ था.(फोटो: PTI/मानवेंद्र वशिष्ट)
वीरवार, 3 जनवरी को नई दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राफेल लड़ाकू विमान के कटआउट लेकर विरोध किया. बुधवार को संसद में सरकार और विपक्ष के बीच राफेल सौदे को लेकर तीखी बहस हुई थी.(फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2018 को निकोबार में 2004 में आई सुनामी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि‍ दी.(फोटो: PTI)
शुक्रवार, 4 जनवरी को हिंदू महासभा के नेता नंद किशोर मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के बाहर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई के बाद ‘विक्‍ट्री साइन’ दिखाते हुए. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 10 जनवरी दी है.(फोटो: PTI/रवि चौधरी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT