advertisement
किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसान अब घर वापस लौट रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के तीन कृषि कानून वापस लेने के बाद एमएसपी समेत पांच मुद्दों पर किसानों का सरकार के साथ समझौता हुआ जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन फिलहाल वापस लिया.
किसान खुशियां मना रहे हैं, नाच रहे हैं, गा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ये सालभर लंबी चली लड़ाई जीत ली है. इस वक्त गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अद्भुत नजारा है. किसान अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर वापस लौट रहे हैं.
किसान धरना स्थल खाली करते वक्त साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वो जहां से रोड खाली कर रहे हैं, साथ के साथ वहां की सफाई भी कर रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें किसान सफाई करते हुए दिख रहे हैं.
पिछले साल नवंबर किसानों ने आंदोलन शुरू किया था, जिसके बाद सालभर तक ये चलता रहा. आंदोसन के दौरान करीब 700 किसानों की जान गई. जिनके परिवार वालों को अब मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा एमएसपी के साथ 5 मुद्दों पर सरकार के साथ किसानों की बात बनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)